TRENDING TAGS :
Anushka Sharma ने बेटी वामिका की दिखाई झलक, साथ ही कोलकाता के अपने पसंदीदा व्यंजनों से कराया रूबरू
Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने कोलकाता में कुछ वक़्त बिताया और वहां की कुछ खास तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की। इस पोस्ट में एक फोटो में उनकी बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं।
Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने कोलकाता में कुछ वक़्त बिताया और वहां की कुछ खास तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की। इस पोस्ट में एक फोटो में उनकी बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, जो अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग कोलकाता में कर रही हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कोलकाता में कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और वहां से एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। अनुष्का ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी बेटी वामिका को गोद में ले रखा है। लेकिन इस तस्वीर में वामिका का चेहरा कैमरे से थोड़ा दूर था।
तस्वीरों में कोलकाता शहर के अनुष्का के कुछ पसंदीदा व्यंजन भी दिखाई दिए। इसपर उन्होंने कैप्शन में लिखा , "खाओ -प्रेयर-लव: माई कोलकाता फोटो डंप! #ScheduleWrap #CakdaXpress #कोलकाता बेलूर मठ, कालीघाट मंदिर, आलिया फिरनी, बलवंत सिंह की चाय और समोसे, मिठाई और रसगुल्ले, पैरामाउंट के शर्बत, गिरीश दे मलाई रोल, पुति राम की कचौरी आलू।
मीडिया के साथ पहले एक इंटरव्यू में, अनुष्का ने कहा कि कोलकाता के लिए उनके दिल में एक बहुत ही खास जगह है। उन्होंने कहा, "पिछली बार मैंने यहां परी के लिए फिल्म की शूटिंग की थी और यहां उस प्रोजेक्ट की शूटिंग से जुड़ी कई यादें हैं। मैंने ईडन गार्डन्स में चकदा एक्सप्रेस का अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट किया था और झूलन उसी के लिए आई थी। उन्हें सेट पर देखना और उनके साथ बातचीत करना अद्भुत था। वो इतनी पॉजिटिव सोल है। इसलिए, यहां वापस आना मेरे और टीम के लिए जीवन के एक प्यारे से चक्रव्यूह में आने जैसा है।"
आपको बता दें कि चकदा एक्सप्रेस एक अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म है जो भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की यात्रा पर आधारित है। कोलकाता में फिल्म की शूटिंग से पहले अनुष्का फिल्म की ट्रेनिंग के लिए यूके में थीं।