TRENDING TAGS :
Hina Khan Series: कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान का नया प्रोजेक्ट, लक्ष्मी के रूप में देंगी दिखाई
Hina Khan New Web Series: अभिनेत्री Hina Khan ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है, आइए आपको भी बताते हैं।
Hina Khan New Project: टीवी के साथ ही फिल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री हिना खान लंबे समय से सुर्खियों में हैं, जब से उनके कैंसर की बात पता चली है, तभी से वे चर्चाओं में हैं। हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वे सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव हैं, हिना जिस तरह मजबूती के साथ कैंसर से जंग लड़ रहीं हैं, हर कोई उनकी दाद दे रहा है। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है, आइए आपको भी बताते हैं।
हिना खान का नया प्रोजेक्ट (Hina Khan New Web Series)
हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट का टीजर जारी किया है, जिसका नाम गृह लक्ष्मी है। हिना खान ने गृह लक्ष्मी का टीजर जारी किया है, जिसमें उनका इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है, हिना खान इस प्रोजेक्ट में लक्ष्मी के किरदार में नजर आ रहीं हैं। वहीं यदि गृह लक्ष्मी की कहानी की बात करें तो इसमें लक्ष्मी की कहानी दिखाई जाएगी, जो अपनी फैमिली, अपने राज्य और खुद को बचाने के लिए मशक्कत करती नजर आएगी। हिना खान एक पावरफुल रोल में नजर आएंगी।
गृह लक्ष्मी स्टार कास्ट (Griha Laxmi Web Series)
हिना खान की सीरीज गृह लक्ष्मी की बात करें तो इसमें उनके साथ ही चंकी पांडे, राहुल देव, दिव्येंदु नजर आएंगे। यह एक क्राइम सीरीज है, जो दर्शकों को अंत तक अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स से बांधे रखेगी। हिना खान की ये सीरीज EPIC On प्लेटफार्म पर रिलीज की जायेगी। दर्शक इसे 16 जनवरी से देख पाएंगे।
हिना खान के फैंस हुए उत्साहित (Hina Khan Work Front)
हिना खान अपने कैंसर का इलाज करवा रहीं हैं, इस वजह से वे लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं हैं, हालांकि वे रैंप शो या फिर छोटे मोटे शो कर ही रहीं हैं, वे कुछ दिनों पहले बिग बॉस में गईं हुईं थीं, वहीं अब वे गृह लक्ष्मी सीरीज में नजर आएंगी, हिना खान की इस सीरीज के लिए फैंस उत्साहित हो उठे हैं और अब बेसब्री से सीरीज के प्रीमियर का इंतजार कर रहें हैं।