TRENDING TAGS :
Don 3 Heroine: डॉन 3 में कियारा आडवाणी की जगह ये एक्ट्रेस आ सकतीं हैं नजर, जानें नाम
Kriti Sanon In Don 3: कियारा आडवाणी के डॉन 3 फिल्म से एग्जिट लेने के बाद अब फिल्म में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, इसकी चर्चा होने लग गई है|
Don 3 Heroine
Don 3 Heroine: फरहान अख्तर के प्रोडक्शन तले बनाई जा रही फिल्म डॉन 3 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनीं हुई है, जी हां! फिल्म की चर्चा इसलिए की जा रही है, क्योंकि कियारा आडवाणी ने इस फिल्म को छोड़ दिया है। दरअसल कियारा आडवाणी मां बनने वालीं हैं, ऐसे में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया है। कियारा आडवाणी के डॉन 3 फिल्म से एग्जिट लेने के बाद अब फिल्म में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, इसकी चर्चा होने लग गई है, चलिए बताते हैं कि डॉन 3 में कौन सी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की जगह ले सकतीं हैं।
डॉन 3 में होंगी कृति सेनन (Kriti Sanon In Don 3)
डॉन 3 फिल्म चर्चाओं में आ चुकी है, इस फिल्म की शूटिंग मार्च महीने से शुरू होने वाली है, लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही कियारा आडवाणी ने बताया कि वे प्रेग्नेंट हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी को चार महीने हो चुके हैं, ऐसे में डॉन 3 के लिए शूट करना उनके लिए मुश्किल होता, इस वजह से कियारा आडवाणी ने डॉन 3 करने से मना कर दिया है। बता दें कि कियारा आडवाणी और डॉन 3 के मेकर्स के बीच बातचीत हो चुकी है, वहीं अब कियारा आडवाणी के हटने के बाद मेकर्स एक नई अदाकारा की तलाश में जुट चुके हैं, सोशल मीडिया पर भी कई एक्ट्रेसेज के नामों को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं।
दर्शकों ने डॉन 3 के लिए कृति सेनन का नाम मेकर्स को सजेस्ट किया है, जी हां l! सोशल मीडिया पर ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि कृति सेनन डॉन 3 के लिए परफेक्ट रहेंगी, वहीं कृति सेनन के अलावा कुछ और अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहें हैं, देखना होगा कि मेकर्स अब किसे Don 3 की लीडिंग लेडी के रूप में चुनते हैं।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म (Don 3 Release Date)
डॉन 3 में रणवीर सिंह मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे, वहीं विक्रांत मैसी भी फिल्म में हैं, विक्रांत मैसी डॉन 3 में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी के बीच कांटे की टक्कर होगी। फिल्म की शूटिंग मार्च महीने में शुरू होगी और अगले साल यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।