×

Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला संग साउथ एक्टर ने की अश्लील हरकत, लोगों ने पकड़ लिया माथा, कहा- पागल बुड्ढा

Nandamuri Balakrishna and Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला और बालकृष्ण का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अभिनेता बालकृष्ण की बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 11 Jan 2025 11:58 AM IST
Nandamuri Balakrishna and Urvashi Rautela
X

Nandamuri Balakrishna and Urvashi Rautela 

Urvashi Rautela Video: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्खियों में छाईं हुईं हैं, वैसे उर्वशी रौतेला अक्सर ही खबरों में रहतीं हैं, लेकिन इस बीच उनकी कुछ ज्यादा हो चर्चा हो रही हैं, जी हां! दरअसल उर्वशी रौतेला का हाल ही में एक गाना 'डाबिडी डाबिडी' रिलीज़ हुआ है, जिसमें उन्होंने एक ऐसा स्टेप ऐसा किया है कि उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। उर्वशी रौतेला संग गाने में साउथ अभिनेता बालकृष्ण नजर आ रहें हैं। वहीं इन सबके बीच उर्वशी रौतेला और बालकृष्ण का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अभिनेता बालकृष्ण की बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।

उर्वशी रौतेला संग बालकृष्ण ने किया अश्लील काम (Urvashi Rautela Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उर्वशी रौतेला और बालकृष्ण का एक वीडियो (Viral Video) सुर्खियों में आ चुका है। जी हां! वीडियो किसी इवेंट का लग रहा है, जिसमें उर्वशी रौतेला अभिनेता बालकृष्ण के बगल वाली चेयर पर बैठी हुईं हैं। तभी बालकृष्ण उर्वशी रौतेला का हाथ पकड़ते हैं और उनके कान में कुछ कहते हैं। बालकृष्ण ने जिस तरह से उर्वशी रौतेला का हाथ पकड़ा, उसे देख यूजर्स अब सोशल मीडिया पर बालकृष्ण को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।

यूजर्स ने किया बालकृष्ण को ट्रोल (Urvashi Rautela And Balakrishna Latest Video)

जहां अभी तक उर्वशी रौतेला और बालकृष्ण अपने गाने (Urvashi Rautela Balakrishna Music Video) डाबिडी डाबिडी को लेकर ट्रोल ही हो रहें हैं, वहीं अब इस लेटेस्ट वायरल वीडियो की वजह से भी दोनों को दशकों की नफरतों का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "ये दोनों एक कपल की तरह हाथ पकड़ रहें हैं।" दूसरे ने लिखा, "थर्ड क्लास साउथ मेंटालिटी।" तीसरे ने लिखा, "क्रिपी मैन, बिना हाथ पकड़े भी ये बात बोल सकता था।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "पागल बुड्ढा।" इसी तरह तमाम यूजर्स बालकृष्ण को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story