×

OH: तो इसलिए टीवी शो में एक्टिंग को लेकर नर्वस हैं सिंगर अलका याज्ञनिक

By
Published on: 28 Aug 2017 3:42 PM IST
OH: तो इसलिए टीवी शो में एक्टिंग को लेकर नर्वस हैं सिंगर अलका याज्ञनिक
X
OH: तो इसलिए टीवी शो में एक्टिंग को लेकर नर्वस हैं सिंगर अलका याज्ञनिक

मुंबई: गायिका अलका याज्ञनिक जल्द ही टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आएंगी। उनका कहना है कि वह अभिनय करने को लेकर नर्वस हैं क्योंकि यह 'उनके अपने सहजता के दायरे से बाहर की बात है।' स्टार प्लस के इस शो में जल्द ही शादी के दृश्य देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 9 का आगाज आज, घर बैठे आप भी जीतें कार

शो के किरदार नक्ष (ऋषि देव) और कीर्ति (मोहेना सिंह) के संगीत की रस्म के दृश्य की शूटिंग होगी। संगीत समारोह में अलका प्रस्तुति देती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: ‘टाइगर जिंदा है’ के क्लाइमेक्स को लेकर नर्वस हैं अली जफर, जानिए वजह?

अलका ने बताया, "मैं रोमांचित और नर्वस दोनों हूं। गीत गाना तो ठीक है, लेकिन अभिनय मैंने पहले कभी नहीं किया है, यह मेरी सहजता के दायरे से बाहर है..तो देखते हैं यह कैसे होता है।"

यह भी पढ़ें: तो मनोज तिवारी को बिना कपिल की शूटिंग किए ही दिल्ली लौटना पड़ा

अलका 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का मूल शीर्षक गीत गा चुकी हैं।

-आईएएनएस



Next Story