×

Shikhar Dhawan Girlfriend: जानिए क्या करतीं हैं शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन

Shikhar Dhawan Girlfriend: शिखर धवन का नाम जिस हसीना संग जुड़ रहा है, उनका नाम सोफी शाइन है, चलिए बताते हैं कि सोफी शाइन करती क्या हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 27 Feb 2025 12:47 PM IST
Shikhar Dhawan Girlfriend Sophie Shine
X

Shikhar Dhawan Girlfriend Sophie Shine

Shikhar Dhawan Girlfriend: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों सुर्खियों में बनें हुए हैं, जी हां! दरअसल शिखर धवन आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ब्रांड एम्बेसडर बनें हुए हैं। हालांकि इस समय शिखर धवन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में आ चुके हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर शिखर धवन की एक मिस्ट्री वुमन संग तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसे देख चर्चा होने लग गई है कि शिखर धवन उसी हसीना को डेट कर रहें हैं। वहीं अब तो हसीना का नाम भी रिवील हो चुका है, जी हां! शिखर धवन का नाम जिस हसीना संग जुड़ रहा है, उनका नाम सोफी शाइन है, चलिए बताते हैं कि सोफी शाइन करती क्या हैं।

शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन (Shikhar Dhawan Girlfriend Sophie Shine)

शिखर धवन की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका तलाक हो चुका है, जी हां! शिखर धवन साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया, शिखर धवन का एक बेटा भी है, लेकिन उनकी Ex वाइफ शिखर को उनके बेटे से मिलने नहीं देती। इन सबके बीच अब शिखर धवन का नाम एक विदेशी वुमन सोफी शाइन संग जुड़ता नजर आ रहा है, वैसे तो अब तक शिखर धवन का नाम कई हसीनाओं संग जुड़ चुका है, लेकिन इस बार उनका नाम जिस विदेशी महिला संग जुड़ा है, उसकी कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है।


शिखर धवन के रिलेशनशिप की चर्चा तब तेज हुई जब चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान शिखर धवन सोफी शाइन संग नजर आए। जी हां! सोशल मीडिया पर शिखर धवन और सोफी शाइन की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रहीं हैं, जहां दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहें हैं। वहीं इनके रिश्ते पर मुहर तब लगती नजर आई, जब खबरें आईं कि दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो भी कर रहें हैं। इतना ही नहीं! शिखर धवन और सोफी शाइन को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है, सुनने में तो यह भी आया है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन क्या सच में दोनों रिलेशनशिप में हैं, इसके बारे में अभी तो कुछ भी कहना मुश्किल है। फिलहाल तो सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें कपल का टैग दे चुके हैं।

क्या करतीं हैं सोफी शाइन (Who Is Sophie Shine)

शिखर धवन का नाम सोफी शाइन संग जुड़ रहा है, ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सोफी शाइन करतीं क्या हैं और कहां की रहने वालीं हैं, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं, वह एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं। सोफी शाइन का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, हालांकि फिर भी उनके हजारों में फॉलोवर्स हैं। फिलहाल सोफी और शिखर रिलेशनशिप में हैं या नहीं, दोनों की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story