TRENDING TAGS :
Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी 3 में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, हो गया कन्फर्म
Tabu In Hera Pheri 3: कल्ट-क्लासिक फिल्म हेरा फेरी 3 में अभिनेत्री तब्बू की एंट्री हो चुकी है, जी हां! इस बात की जानकारी तब्बू ने खुद दी है।
Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी का तीसरा पार्ट बन रहा है, जिसका खुलासा अभी हाल फिलहाल में ही हुआ है। जी हां! निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन पर ही हेरा फेरी 3 का ऑफिशियल ऐलान किया, सबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है कि हेरा फेरी 3 में पुरानी स्टार कास्ट ही नजर आएंगी, जी हां! अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल। इसी बीच अब फिल्म की हिरोइन के नाम से भी पर्दा उठा दिया गया है, चलिए बताते हैं कि हेरा फेरी 3 में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी।
तब्बू की हुई हेरा फेरी 3 में एंट्री (Tabu In Hera Pheri 3)
कल्ट-क्लासिक फिल्म हेरा फेरी 3 में अभिनेत्री तब्बू की एंट्री हो चुकी है, जी हां! इस बात की जानकारी तब्बू ने खुद दी है। तब्बू ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से ही चर्चा होने लग गई है कि तब्बू इस फिल्म में नजर आ सकतीं हैं।
सबसे पहले हम आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने 30 जनवरी को निर्देशक प्रियदर्शन के जन्मदिन पर ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर बधाई दी थी, इसके जवाब में प्रियदर्शन ने जवाब में कुछ ऐसा लिखा था कि फैंस का दिन ही बन गया था। प्रियदर्शन ने लिखा, "मैं भी रिटर्न गिफ्ट देता हूं और मैं हेरा फेरी 3 बनाना चाहता हूं, क्या तुम तैयार हो?" निर्देशक ने इस पोस्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को टैग भी किया था। वहीं अब आज एक्ट्रेस तब्बू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए हेरा फेरी 3 में शामिल होने का हिंट दिया है। तब्बू ने लिखा, "कास्ट मेरे बिना पूरी नहीं होगी।" इसके साथ उन्होंने प्रियदर्शन को टैग किया है।
तब्बू का पोस्ट हुआ वायरल (Tabu Post On Hera Pheri 3)
तब्बू द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया पोस्ट वायरल हो गया है, फैंस के बीच कयासों का सिलसिला भी तेज हो गया है कि तब्बू हेरा फेरी 3 में नजर आएंगी। बता दें कि तब्बू हेरा फेरी के पहले पार्ट का हिस्सा थीं, इसके बाद वे हेरा फेरी 2 में नजर नहीं आईं थीं, अब लगता है कि मेकर्स उन्हें हेरा फेरी 3 के लिए कास्ट कर चुके हैं। फिलहाल अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है कि तब्बू इस फिल्म में नजर आएंगी ही।