×

Trisha Kar Madhu Biography: त्रिशाकर मधु कौन है, जिनका MMS हुआ था लीक

Trisha Kar Madhu Biography: बिग बॉस में भोजपुरी हसीना की एंट्री, लीक हुआ था MMS वीडियों, जिसके बाद हो गई थी और भी ज्यादा पॉपुलर, जानिए कौन है त्रिशाकर मधु

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 12 April 2024 2:59 PM IST (Updated on: 7 Aug 2024 9:52 PM IST)
Trisha Kar Madhu Biography In Hindi
X

Trisha Kar Madhu Biography In Hindi 

Bhojpuri Actress Trisha Kar Madhu Biography: बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री करने जा रही त्रिशाकर मधु जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा प्रचलित है। जिसके पीछे की वजह है उनका MMS Video जोकि की काफी पहले लीक हुआ था। जब इसके बारे में त्रिशाकर मधु को पता चला तो वो उन्होंने इस वीडियों को डिलीट करने की माँग उठाई थी। भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर (Trisha Kar Madhu) जो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3 Trisha Kar Madhu) का हिस्सा बन सकती है। 27 साल की उम्र (Trisha Kar Madhu Age) से ही उनकी लाइफ काफी कंट्रोवर्सी ने भरी हुई है। चलिए जानते है आज हम भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trisha Kar Madhu) के बारे में

त्रिशाकर मधु बॉयोग्राफी (Trisha Kar Madhu Biography In Hindi) -


  • नाम- त्रिशाकर मधु
  • त्रिशाकर मधु रियल नाम- त्रिशा खान
  • त्रिशाकर मधु हाईट- 167 सेंटीमीटर
  • त्रिशाकर मधु उम्र- 27 वर्ष
  • त्रिशाकर मधु वेट- 58 किलोग्राम
  • त्रिशाकर मधु पति- अविवाहित
  • मूल निवासी- कोलकत्ता
  • काम- भोजपुरी एक्ट्रेस
  • आँखो का रंग- भूरा
  • पसंदीदा एक्टर- अक्षय कुमार

त्रिशाकर मधु कौन है (Who is Trisha Kar Madhu)-

त्रिशाकर मधु 27 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस है। मधु पश्चिम बंगाल कोलकता की मुख्य निवासी है। त्रिशाकर मधु का रियल नाम त्रिशा खान (Trisha Kar Madhu Real Name) हैं। त्रिशाकर मधु भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस है। भोजपुरी सिनेमा में इनकी गिनती हॉट व बोल्ड एक्ट्रेसस के रूप में होती है। 2001 में त्रिशाकर मधु (Trisha Kar Madhu) ने मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता है। इसके अलावा त्रिशा ने अभी तक कई सारे खिताब जीते है।


त्रिशाकर मधु (Trisha Kar Madhu) ने अपनी पढ़ाई कोलकता के आशुतोष कॉलेज से ग्रेजुएशन (Trisha Kar Madhu Education) किया था। इसके अलावा वह क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थी। लेकिन उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रूख किया। त्रिशाकर मधु (Trisha Kar Madhu) ने अपनी बार हम है हिंदुस्तानी सीरियल से डेब्यू किया था। उसके बाद 1999 में तमिल फिल्म जोड़ी से फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद त्रिशाकर मधु को भोजपुरी सिनेमा (Trisha Kar Madhu Bhojpuri Actress) में काम करने का अवसर मिला। ये भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसस (Bhojpuri Top Actress) में से एक है।

त्रिशाकर मधु की फिल्में व म्यूजिक वीडियो (Trisha Kar Madhu Movie And Album)-

त्रिशाकर मधु (Trisha Kar Madhu) कई सारे भोजपुरी वीडियो एलबम (Trisha Kar Madhu Music Album) व फिल्मों में काम कर चुकी है। यह पवन सिंह (Pawan Singh), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) व राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के साथ कर चुकी है। त्रिशाकर मधु ने राजा तनी जाईं न बहरियां म्यूजिक वीडियों में काम किया जो काफी फेमस है। त्रिशाकर मधु की अपकमिंग फिल्मों (Trisha Kar Madhu Upcoming Movies) की बात करे तो वह दुल्हन गंगा पार के', 'जानी दुश्मन' और 'मुकद्दर' में नजर आएंगी।


त्रिशाकर मधु नेटवर्थ (Trisha Kar Madhu Net Worth)-

त्रिशाकर मधु के नेटवर्थ की बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार त्रिशाकर मधु का कुल नेटवर्थ 5 से 10 करोड़ के बीच है।

त्रिशाकर मधु बॉयफ्रेंड (Trisha Kar Madhu Boyfriend)-

त्रिशाकर मधु (Trisha Kar Madhu) ने अभी तक शादी नहीं किया है और उनके बॉयफ्रेंड के बारे में भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।

त्रिशाकर मधु वायरल वीडियो (Trisha Kar Madhu Video Viral)-


त्रिशाकर मधु जो कि एक भोजपुरी एक्ट्रेस ( Bhojpuri Actress Trisha Kar Madhu) है। कुछ समय पहले उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक (Trisha Kar Madhu MMS Leak) हो गया था। जोकि काफी ज्यादा वायलर हुआ था। इस वीडियों में त्रिशाकर मधु एक गैर आदमी के साथ आपत्तिजन स्थिति में नजर आई थी। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी। तो वहीं कुछ लोगो ने इसे उनका पब्लिक स्टंट बोला था। त्रिशाकर मधु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम (Trisha Kar Madhu Instagram) व फेसबुक (Trisha Kar Madhu Facebook) पर नाराजगी जताते हुए लिखा- खुदा सब देखता है,मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल कर दी गई है। बिहार में कुछ इतने घटिया लोग भी है मैं नही जानती थी। आपकी सिस्र के साथ ऐसा होता तो कैसा लगता, त्रिशा ने अपने समर्थकों से अपील की शांति बनाए रखे। और कहा जिसने वीडियो वायरल किया है उसे सजा मिलेगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story