×

Telegram CEO Pavel Durov Girlfriend: कौन हैं टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव की गर्लफ्रेंड, जाने सबकुछ

Telegram CEO GF Juli Vavilova: टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिसके पीछे इनकी गर्लफ्रेंड का हाथ बताया जा रहा है, चलिए जानते हैं इनके बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 27 Aug 2024 11:54 AM IST (Updated on: 27 Aug 2024 12:30 PM IST)
Telegram CEO Pavel Durov Girlfriend Juli Vavilova Arrested News
X

Telegram CEO Pavel Durov Girlfriend Juli Vavilova Arrested News (Image- Social Media)

Telegram CEO Pavel Durov Girlfriend Juli Vavilova Arrested News: इस समय टेलीग्राम के सीईओ (Telegram CEO Pavel Durov) काफी चर्चाओं में हैं। क्योंकि उनको गिरफ्तार कर लिया है, जब फ़्रांसीसी पुलिस ने व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को गिरफ़्तार किया। तो उसके बाद पुलिस ने Juli Vavilvoa को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से हर कोई ये जानना चाहता है कि कौन है Juli Vailvoa चलिए जानते हैं इनके बारे में

कौन है टेलिग्राम सीईओ पावेल डुरोव की गर्लफ्रेंड जूली वाविलोवा (Who is Telegram CEO Pavel Durov Girlfriend Juli Vavilova In Hindi)-

पिछले शनिवार को जब फ्रांसीसी पुलिस ने व्यापक रूप से प्रयोग किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव (Telegram CEO Pavel Durov Arrested) को गिरफ्तार किया। तो उसके साथ ही जूली वाविलोवा नाम की एक महिला को भी हिरासत में लिया गया। महिला की संलिप्तता, जिसे इंटरनेट पर कई लोगों ने रहस्यमय बताया है। ने कई लोगों को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह उसके वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट ही थे। जिनकी वजह से डुरोव को गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दुबई में रहने वाली 24 वर्षीय (Telegram CEO Pavel Durov GF Juli Vavilova Age) क्रिप्टो कोच और सोशल मीडिया पर्सनालिटी वाविलोवा ने इस गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई है।

Juli Vavilova को Pavel Durov की गिरफ्तारी से पहले के दिनों में कई मौकों पर उसके साथ देखा गया है। दोनों ने फ्रांस जाने से पहले कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और आजरबैजान की यात्रा की ओर पेरिस के बाहर से बॉर्गेट हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दे कि ऑनलाइन अफवाहों से लड़ने का दावा करने वाली वेबसाइट प्रिडिक्टा लैब के सीईओ बैपटिस्ट रॉबर्ट ने ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस अकाउंट अमीर इंटेल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो को फिर से पोस्ट किया, जिसमें वाविलोवा अपने दोस्तों को क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान लेकर रूसी प्रतिबंधों को दरकिनार करने में मद्द करने के लिए धन्यवाद देती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने Pavel Durov और Juli Vavilova के डेटिंग की अफवाहों को झूठ बताया है। लेकिन इंस्टाग्राम पर दोनों की एक ही जगह से कार रेसिंग और शूटिंग का अभ्यास करने की तस्वीरें सामने आई है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story