×

GOVERNMENT JOB 2024: वे 6 सरकारी नौकरियां जिनकी इस हफ्ते है अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन

GOVERNMENT JOBS 2024: कैंडिडेट्स गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं वे इस हफ्ते समाप्त हो रही भर्ती की तिथियों से पहले आवेदन कर दें . इन बड़ी सरकारी नौकरियों में ITBP , HAL , ARMY PUBLIC SCHOOL , ISRO , NPCIL और NIH जैसी भर्तियां हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Sept 2024 11:24 AM IST (Updated on: 9 Sept 2024 6:09 PM IST)
GOVERNMENT JOB 2024:  वे 6 सरकारी नौकरियां जिनकी इस हफ्ते है अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन
X

GOVERNMENT JOB 2024 : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी इनफार्मेशन है जो कैंडिडेट्स गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं वे इस हफ्ते समाप्त हो रही भर्ती की तिथियों से पहले आवेदन कर दें . इन बड़ी सरकारी नौकरियों में ITBP , HAL , ARMY PUBLIC SCHOOL , ISRO , NPCIL और NIH जैसी भर्तियां हैं . इनमें से कुछ की आवेदन तिथि कल 10 सितम्बर है I इन सरकारी नौकरियों से वंचित न रह जाएं इसलिए जल्द ही अप्लाई कर देंI

इंडो -तिब्बतन बॉर्डर पुलिस-ITBP

ITBP में नौकरी करने के लिए अभी तक यदि आवेदन नहीं किया है, तो जल्द कर दें । ITBP में ग्रुप C कांस्टेबल कारपेंटर, पेंटर, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन के लिए 10 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स https://www.itbpolice.nic.in/ से आवेदन कर सकते हैं I

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड-HAL

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारतीय सरकारी विभाग में से एक है I इस विभाग के UP लखनऊ डिविजन में असिस्टेंट और ऑपरेटर पद के लिए ऑनलाइन 26 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। अगर अभी तक इस भर्ती में आवेदन नहीं किया है, तो 15 सितंबर तक इसमें हर हाल मेंअप्लाई कर सकते हैं ।

आर्मी पब्लिक स्कूल-APS

आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग के ढेरों पदों पर सरकारी नौकरी प्रकाशित की गयी हैं है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2024 तक चलेगी। आर्मी स्कूल राजस्थान में विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, प्री प्राइमरी टीचर और कंप्यूटर लैब टेक्नीशियन, समेत अन्य कई पदों से जुड़ी भर्तियां निकाली गयी हैं कैंडिडेट्स आर्मी स्कूल की अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं ।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में सरकारी नौकरी पाने करना चाहते हैं तो कल 10 सितम्बर आवेदन का अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए 10 वीं पास कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यहां टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन समेत कई अन्य पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैंI कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट www.isro.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

राष्ट्रीय जल संस्थान-NIH

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान-NIH में भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन चल रहे हैं I ये प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हो चुकी है I इसमें सीनियर रिसर्च असिस्टेंट, टेक्नीशियन और क्लर्क समेत अन्य पदों पर कई नौकरियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 9 सितंबर 2024 है। जो भी मांगी योग्य अभ्यर्थी nihroorkee.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-NPCIL

न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसे बड़े विभाग में सरकारी नौकरी के लिए 279 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं I ये नौकरियां स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी पद के लिए प्रकाशित की गयी हैं । इन भर्तियों के लिए 22 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं I आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2024 निर्धारित की गयी है। इस नौकरी के लिए 10वीं, 12वीं और आईटीआई डिग्री सर्टिफिकेशन धारक अभ्यर्थी www.npcilcareers.co.in से जाकर आवेदन कर सकते हैं




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story