TRENDING TAGS :
UP NEET PG 2024: UP NEET PG में रजिस्ट्रेशन के कुछ घंटे शेष, जानें कैसे करें आवेदन
UP NEET PG ADMISSION 2024: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक (DGME), उत्तर प्रदेश द्वारा आज 9 अक्टूबर को यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है
UP NEET PG ADMISSION : चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक (DGME), उत्तर प्रदेश द्वारा आज 9 अक्टूबर को यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज समाप्त होने जा रही है . जो भी कैंडिडेट इस चरण के लिए सक्षम हैं वे शाम पांच बजे के पहले upneet.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं . आवेदन के लिए योग्य अभ्यर्थी को 3,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगाI
दोबारा बढ़ाई गयी थी तिथि
DGME द्वारा इसकी पंजीकरण तिथि को अभ्यर्थी की सहूलियत को देखते हुए दोबारा बढ़ाई गयी है.पहले ये तिथि ३0 सितम्बर थी जिसे बाद में 9 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के सभी राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को केवल एक बार संचालित किया जाएगा जो HI कैंडिडेट्स UP NEET PG काउंसलिंग 2024 के अंतर्गत रजिस्टर्ड होंगे वे सभी राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में हिस्सा ले सकेंगे I यूपी नीट पीजी काउंसलिंग से एमडी, एमएस, डीएनबी, पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश पाने का अवसर प्राप्त होता हैकितनी है फीस
निर्देशानुसार यूपी नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिये SD/ MS/ PG डिप्लोमा की कुल 891 सीटें और MDS की 32 सीटें आवंटित की जाएंगी । यूपी नीट पीजी काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी के पास MBBS की डिग्री और कटऑफ अंकों के साथ वैध NEET PG 2024 स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है I सरकारी मेडिकल सीटों के लिए सुरक्षा राशि 30,000 रुपये और निजी मेडिकल सीटों के लिए सिक्योरिटी फीस 2,00,000 रुपये है।ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट करें। ‘UP NEET PG काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर जाएं। मोबाइल नम्बर और पंजीकरण संख्या डालें , लॉगिन डिटेल दर्ज करें एवं फॉर्म भरें .जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें Next Story