×

एकतरफा प्यार में बौखलाया आशिक, इनकार करने पर युवती को जिंदा जलाया

Newstrack
Published on: 7 March 2016 7:04 PM IST
एकतरफा प्यार में बौखलाया आशिक, इनकार करने पर युवती को जिंदा जलाया
X

सहारनपुर: सोमवार को एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में अपनी कथित प्रेमिका पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलस चुकी युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

क्या है मामला ?

-घटना सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र के नदीम कालोनी की है।

-रानी (बदला हुआ नाम) पिछले करीब 1 महीने से नदीम कालोनी में अपनी मौसी रजिया के यहां रुकी थी।

-वह अपनी मौसी के घर एक शादी समारोह में आई थी।

-युवक सलमान पिछले 3 साल से रानी से एकतरफा प्यार करता था, जबकि रानी उसे नापसंद करती थी।

घर में अकेली थी युवती

-सोमवार को रानी की मौसी रजिया को अचानक देहरादून जाना पड़ गया।

-रानी घर में अकेली थी इस दौरान सलमान देर रात रानी के घर पहुंचा।

-उस पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा।

-रानी ने सलमान से शादी करने से साफ मना कर दिया।

-बौखलाए सलमान ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया।

रास्तें में ही तोड़ दिया दम

-घर से उठी आग की लपटें देखकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे।

-आग से बुरी तरह झुलस चुकी रानी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

-हालत नाजुक होने के कारण उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

-घटना की खबर मिलते ही रजिया देहरादून से वापस लौट आई।

पिछले 3 सालों से करता था परेशान

-रजिया ने आरोप लगाया है कि सलमान पिछले 3 सालों से रानी को परेशान करता था।

-4 मार्च को अपने घर जा रही रानी को सलमान बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

-3 घंटे तक सलमान ने उसको बंधक बनाए रखा था।

-परिजनों का दबाव पड़ने पर सलमान ने रानी को वापस नदीम कालोनी छोड़ दिया था।

क्या कहती है पुलिस

-रजिया ने युवक सलमान, उसकी बहन और दोस्त के खिलाफ कुतुबशेर थानें में मुकदमा दर्ज कराया है।

-इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

-जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

thana-kutubsher-saharanpur



Newstrack

Newstrack

Next Story