IPL 2025 RR vs DC Prediction: गेंदबाज या बल्लेबाज, किसका पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट

IPL 2025 RR vs DC Head To Head Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा।

Anupma Raj
Published on: 15 April 2025 10:36 AM IST
IPL 2025 RR vs DC Prediction: गेंदबाज या बल्लेबाज, किसका पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट
X

DC vs RR (Credit: Social Media)

IPL 2025 DC vs RR Head To Head Records And Pitch Report: आईपीएल 2025 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा।

दोनों ही टीमें 2 पॉइंट्स कमाकर अपनी जगह पॉइंट्स टेबल में मजबूत करना चाहेगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं IPL 2025 DC vs RR Head To Head Records And Pitch Report के बारे में विस्तार से:


IPL 2025 DC vs RR Head To Head Records And Pitch Reports:

आईपीएल 2025 का 32वॉ मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 16 अप्रैल को खेला जाएगा। जिसे दोनों ही टीमें जीतने की कोशिश करेंगी।

ऐसे में अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर आईपीएल के अब तक 91 मैच खेले गए हैं। इनमें से 43 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीती है। वहीं, 45 मैचों में दूसरी पारी में यानी रन चेज करने वाली टीम ने जीती है , जिन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है।

पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 169 का रहा है, जबकि दूसरी पारी में भी यहां 155 रन ही बने हैं। ऐसे में रन चेज करना इस पिच पर आसान होती है, क्योंकि रात को ओस जो पड़ती है।

ओस पड़ने से बल्लेबाजी यहां आसान हो जाती है और गेंदबाजों को काफी मुश्किल आती है। ओस यहां बड़ा फैक्टर भी ही जाता है। इसलिए दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन (Rajasthan Royals Playing XI):

संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन (Delhi Capitals Playing XI):

अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

Admin 2

Admin 2

Next Story