TRENDING TAGS :
Baghpat Election Seat Survey: बागपत जिले की सर्वे रिपोर्ट
Baghpat Parliament and Assembly Seat Survey: बागपत जिला जाट, मुस्लिम, चमार, ब्राह्मण, वैश्य, कश्यप, गुर्जर, राजपूत, त्यागी एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
Baghpat Election Seat Survey: बागपत जिला के अंतर्गत तीन विधानसभा- छपरौली, बडौंत एवं बागपत आता हैं. बागपत जिला की सभी विधानसभा- बागपत लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. बागपत जिला जाट, मुस्लिम, चमार, ब्राह्मण, वैश्य, कश्यप, गुर्जर, राजपूत, त्यागी एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
50- छपरौली विधानसभा
भाजपा ने छपरौली विधानसभा में अभी तक जीत दर्ज नहीं कर सका हैं. 2017 के चुनाव में छपरौली विधानसभा में रालोद के उम्मीदवार सहेंदर सिंह रमाला ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में रालोद के जयंत चौधरी ने बढ़त ली थी.
छपरौली विधानसभा का जातिगत विवरण
51- बडौंत विधानसभा
बड़ौत विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में बडौंत विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपाल मलिक ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. सत्यपाल सिंह ने बढ़त ली थी.
बडौंत विधानसभा का जातिगत विवरण
52- बागपत विधानसभा
बागपत विधानसभा में 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार योगेश धामा ने जीत दर्ज की थी. और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. सत्यपाल सिंह ने बढ़त ली थी.
बागपत विधानसभा का जातिगत विवरण