TRENDING TAGS :
Bahraich News: तसले में भरे पानी में डूबकर मासूम की मौत, लापरवाही के चलते हुआ हादसा
Bahraich News: लापरवाही के चलते किसी ने मासूम बच्चे की ओर ध्यान नहीं दिया और वह टब के भरे हुए पानी में डूब गया जिससे उसकी जान चली गई।
तसले में भरे पानी में डूबकर मासूम की मौत (photo: social media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक ढाई वर्षीय मासूम बालक की मौत। तसले में भरे हुए पानी में डूब जाने के कारण हुई मौत। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ढाई वर्षीय मासूम बालक घर में खेल रहा था और पास में ही तसले में पानी भरा हुआ रखा था। लापरवाही के चलते किसी ने मासूम बच्चे की ओर ध्यान नहीं दिया और वह टब के भरे हुए पानी में डूब गया जिससे उसकी जान चली गई।
दरअसल बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के रहने वाले नूर अली के दरवाजे पर एक बड़े तसले में पानी भरा हुआ रखा था और घर के लोग कामकाज में व्यस्त थे। लोग अपना अपना काम कर रहे थे। इसी बीच नूर अली का ढाई वर्षीय पुत्र अयान खेलते खेलते इस तसले के पास पहुंच गया और खेलने के चक्कर में इस तसले में गिर गया। क्योंकि सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे इसलिए जब तक वे दौड़कर वहां पहुंचते तब तक बालक अयान पानी में डूब चुका था। परिजनों द्वारा उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज लाया गया।
बच्चे मृतक घोषित
बहराइच के मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर बालक अयान को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, इलाज के लिए आए डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने परीक्षण करने के दौरान बच्चे को मृतक घोषित कर दिया जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया और चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बच्चों की मौत के बाद पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। बच्चे की लाश को लेकर वह घर चले आए और अंतिम संस्कार कर दिया।