TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्कूल प्रिंसिपल का फरमान, कहा- राष्ट्रगान बंद, अल्लाह हु अकबर बोलो

By
Published on: 30 July 2016 2:52 PM IST
स्कूल प्रिंसिपल का फरमान, कहा- राष्ट्रगान बंद, अल्लाह हु अकबर बोलो
X

बांदा : जिले के एक प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल की ओर से राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने का मामले सामने आया है। शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले की जांच करवाई। जांच में स्कूल की प्रिंसिपल पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल सहित एक अन्य टीचर को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है मामला ?

-बांदा जिले के बड़ोखर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल जौरही का मामला।

-बताया जाता है कि स्कूल में बीते 15 दिनों से राष्ट्रगान और प्रार्थना नहीं हो रही थी।

-लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की।

-एसडीएम ने जांच के आदेश दिए, जिसमें आरोप सही पाया गया।

-स्कूल की प्रिंसिपल साजिया परवीन और एक टीचर शैलेंद्री को निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें ...श्रमजीवी एक्स. विस्फोट कांड में कोर्ट ने एक आरोपी को दी फांसी की सजा

क्या कहना है बच्चों का ?

-स्कूल के बच्चों की मानें तो स्कूल की प्रिंसिपल साजिया ने उन्हें प्रार्थना और राष्ट्रगान करने से मना किया था।

-इसी कारण लगभग पंद्रह दिनों से स्कूल में प्रार्थना नहीं हुई।

-एक बच्चे ने बताया कि 'बड़ी मैडम' (साजिया परवीन) ‘अल्लाह हु अकबर’ कहने को कहती थीं।

ये भी पढ़ें ...DM की दरियादिली: अब पालने में पलेंगी बेटियां, नहीं होगी गर्भ में हत्या

रसोइया ने भी स्वीकारा

-स्कूल की रसोइया ने भी बताया कि प्रिंसिपल ने यहां प्रार्थना और राष्ट्रगान बंद करा दिए थे।

-इसके अलावा ग्रामीणों ने भी यही बात स्वीकारी है।

क्या कहना है बेसिक शिक्षा अधिकारी का ?

इस मामले के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा, स्कूल की प्रिंसिपल और सहायक शिक्षिका के बीच आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। लेकिन जिस तरह स्कूली बच्चे बता रहे हैं उससे इसे नकारा भी नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ें ...रामदास आठवले बोले- अंबेडकर की बात करने वाली माया अपना लें बौद्ध धर्म



\

Next Story