×

महिला के कपड़े उतार दबंगों ने खींचा फोटो, पूरे गांव में किया चस्पा

Newstrack
Published on: 26 Jun 2016 4:12 PM IST
महिला के कपड़े उतार दबंगों ने खींचा फोटो, पूरे गांव में किया चस्पा
X

बाराबंकी: थाना टिकैत नगर में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ बदशलूकी की गई। दबंगों ने महिला के कपड़े उतरवाकर उसकी फोटो खींची। इतना ही नहीं उसे पूरे गांव में चस्पा(लगाना) कर दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

-यह शर्मनाक घटना थाना टिकैत नगर इलाके की है।

-जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने रात के समय हथियारों से लैस होकर पीड़िता के घर धावा बोल दिया।

यह भी पढ़ें... मछली बाजार में दो पक्षों में तनाव, दबंगों ने फाड़े महिलाओं के कपड़े

पीड़ित महिला का आरोप

-आधी रात को जब मैं सो रही थी तो गांव के दबंग राम शरण, मंशाराम और शोभनाथ घर में घुसे।

- तीनों ने असलहे के दम पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मेरे कपड़े उतरवा दिए और फोटो खींच ली।

-दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर शोर मचाया या कहीं शिकायत की तो इससे भी ज्यादा बुरा होगा।

पूरे गांव में लगा दी फोटो

-अगली सुबह महिला की निर्वस्त्र फोटो पूरे गांव में चिपका दी गई।

-पीड़ित महिला जब थाने पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

-पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर जांच शुरू कर दी है।



Newstrack

Newstrack

Next Story