×

Chandauli News: DDU नगर में नहीं थम रही चोरियों की वारदात, पुलिस पर उठे सवाल

Chandauli News: ऑटो चालक राजेंद्र प्रसाद सकोटी के घर में घुसे चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये के गहने और 8,000 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है

Sunil Kumar
Published on: 20 Jun 2025 4:01 PM IST
Jewelery cash stolen from auto driver house Crime News in Hindi
X

ऑटो चालक के घर से ढाई लाख रुपये के गहने और 8,000 रुपये नकद हुए चोरी (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुड़ा बाजार शाहकुटी में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। ऑटो चालक राजेंद्र प्रसाद सकोटी के घर में घुसे चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये के गहने और 8,000 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस के पास अहम सुराग होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो सकी है।

खटपट सुनते ही जागे घरवाले

परिजनों के अनुसार, चोरी रात करीब दो बजे की है। जैसे ही घर में खटपट की आवाज आई, परिवार के सदस्य जाग गए और शोर मचाया। उन्होंने चोरों का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन चोर टोटो वाहन से फरार हो गए। चुराए गए सामान में मनीष कुमार की बहन की शादी में मिले कीमती गहने और बच्चों की चांदी की कटोरी भी शामिल है।

इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं

यह अकेली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले ही जलीलपुर चौकी क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य केंद्र से लाखों का सामान, कटेसर पंचायत भवन से लैपटॉप व प्रिंटर, और एक सीआरपीएफ जवान के घर से भी कीमती सामान चोरी हो चुका है। इन मामलों में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों के बावजूद स्थानीय पुलिस निष्क्रिय नजर आ रही है। चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

जनता की मांग: बढ़ाई जाए रात्रि गश्त

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रात्रिकालीन गश्त को मजबूत किया जाए, पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए और इन घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। अब देखना यह है कि पुलिस इस पर कितनी तेजी से कार्रवाई करती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story