TRENDING TAGS :
Gonda Elections Seat Survey: गोंडा जिला की सर्वे रिपोर्ट
Gonda Elections Seat Survey Wiki in Hindi: गोंडा जिला मुस्लिम, ब्राहमण, राजपूत, यादव, कुर्मी, चमार, कुशवाहा, वैश्य एवं अन्य दलित जातियां बाहुल्य हैं.
Gonda Elections Seat Survey Wiki in Hindi: गोंडा जिला के अंतर्गत सात विधानसभा- मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु.) एवं गौरा आता हैं. गोंडा जिला की तीन विधानसभा- कटरा बाजार, कर्नलगंज और तरबगंज- कैसरगंज लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. गोंडा जिला की चार विधानसभा- मेहनौन, गोंडा, मनकापुर (सु.) एवं गौरा- गोंडा लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. गोंडा जिला मुस्लिम, ब्राहमण, राजपूत, यादव, कुर्मी, चमार, कुशवाहा, वैश्य एवं अन्य दलित जातियां बाहुल्य हैं.
295- मेहनौन विधानसभा
मेहनौन विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई थी. 2017 के चुनाव में मेहनौन में भाजपा के उम्मीदवार विनय कुमार ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने बढ़त ली थी.
मेहनौन विधानसभा का जातिगत विवरण
296- गोंडा विधानसभा
2017 के चुनाव में गोंडा विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार प्रतीक भूषण सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने बढ़त ली थी.
गोंडा विधानसभा का जातिगत विवरण
297- कटरा बाजार विधानसभा
2017 के चुनाव में कटरा बाज़ार विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार बावन सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के बृज भूषण शरण सिंह ने बढ़त ली थी. कटरा बाज़ार विधानसभा में 1991, 1993, 1996, 2012 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की हैं.
कटरा बाजार विधानसभा का जातिगत विवरण
298 - कर्नलगंज विधानसभा
2017 के चुनाव में कर्नलगंज विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के बृज भूषण शरण सिंह ने बढ़त ली थी. कर्नलगंज विधानसभा में 1991, 1993, 1996 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की हैं.
कर्नलगंज विधानसभा का जातिगत विवरण
299- तरबगंज विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई थी. 2017 के चुनाव में तरबगंज विधानसभा में प्रेम नारायण पांडे ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के बृज भूषण शरण सिंह ने बढ़त ली थी.
तरबगंज विधानसभा का जातिगत विवरण
300- मनकापुर (सु.) विधानसभा
2017 के चुनाव में मनकापुर (सु.) विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार रामापति शास्त्री ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने बढ़त ली थी.
मनकापुरम (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण
301- गौरा विधानसभा
गौरा विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई थी. 2017 के चुनाव में गौरा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार प्रभात कुमार वर्मा ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने बढ़त ली थी.