TRENDING TAGS :
Kasganj News: चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गई थी युवती, हादसे में गंभीर रूप से हुई घायल
Kasganj News: मिट्टी खोदने के दौरान मिट्टी की धाय भरभराकर गिरने से एक युवती उसके नीचे दब गई। घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तब लोगों ने मिट्टी से युवती को निकाला।
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में मिट्टी खोदने के दौरान मिट्टी की धाय भरभराकर गिरने से एक युवती उसके नीचे दब गई। घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तब लोगों ने मिट्टी से युवती को निकाला। तबतक युवती की हालत गंभीर हो चुकी थी। लोगों द्वारा युवती को जनपद के अमापुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से युवती को कासगंज जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय से भी अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
मिट्टी की धाय गिरने से एक युवती गंभीर रूप से घायल
बता दें कि कासगंज जनपद में एक माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पीछे मिट्टी खोदने के दौरान चार की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था तो वहीं आज ताज़ी घटना में मिट्टी की धाय गिरने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह पूरा मामला अमापुर थाना क्षेत्र के लोधीपुर गांव का है। गांव के रहने वाले डोरी लाल की पुत्री चरण देवी उम्र 22 साल घर में चूल्हा बनाने के लिए गांव के पास बंबा से मिट्टी खोदकर लाने गई थी।
मिट्टी खोदते खोदते ज्यादा गड्ढा हो जाने के कारण बंबा की मिट्टी की धाय अचानक चरण देवी के ऊपर गिर गई। जिसके कारण चरण देवी उसी मिट्टी की ढाय में दब गई। आसपास के खेत में काम कर रहे हैं लोगों ने ढाय गिरने की आवाज सुनी तो घटनास्थल पर दौड़ पड़े। जब मिट्टी को हटाकर देखा तो चरण देवी की हालत गंभीर थी।
अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर
चरण देवी को अमापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां डॉक्टरों ने चरण देवी को प्राथमिक उपचार के बाद कासगंज जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। इलाज के दौरान गंभीर हालत को देखते हुए चरण देवी को फिर कासगंज जिला चिकित्सालय से बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।