×

Prayagraj News: मतगणना से पहले निकला ई वी एम मशीन में बैटरी का जिन्न, फूलपुर में सपा को लग रहा है डर

Prayagraj News: यूपी विधानसभा उप चुनाव के नतीजे आने के पहले समाजवादी पार्टी के अंदर अचानक सरगर्मी बढ़ गई है। अभी स्ट्रांग रूम में रखी ई वी एम मशीनों की हिफाजत के लिए पहरेदारी की बात चल रही ही रही थी कि ई वी एम मशीनों में बैटरी का जिन्न भी बोतल से बाहर आ गया ।

Dinesh Singh
Published on: 22 Nov 2024 9:42 PM IST
Prayagraj News
X

Prayagraj News

Prayagraj News: यूपी विधानसभा उप चुनाव के नतीजों के आने के पहले ई वी एम मशीन में बैटरी का जिन्न निकल आया है। फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी इस जिन्न से खासे भयभीत हैं। उन्होंने बाकायदा मीडिया बुलाकर अपने भय का इजहार किया है।

सपा प्रत्याशी को डरा रहा है ईवीएम में बैटरी का जिन्न

यूपी विधानसभा उप चुनाव के नतीजे आने के पहले समाजवादी पार्टी के अंदर अचानक सरगर्मी बढ़ गई है । अभी स्ट्रांग रूम में रखी ई वी एम मशीनों की हिफाजत के लिए पहरेदारी की बात चल रही ही रही थी कि ई वी एम मशीनों में बैटरी का जिन्न भी बोतल से बाहर आ गया । फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दकी को यह डर खाए जा रहा है। उन्होंने मीडिया को बुलाकर इसका इजहार किया है । मुज्तबा का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें इसी जिन्न ने जीती हुई सीट से हरा दिया था। इसलिए चुनाव आयोग इस मामले में दखल दे।

भितरघात के डर पर भारी ई वी एम में बैटरी का खौफ

सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से बाकायदा इसके लिए ऐतियातन सख्त कार्रवाई की मांग भी कर दी है । उनका कहना है कि इनके पिछले चुनाव में भी बैटरी के इसी जिन्न ने उन्हें जीती हुई जंग हरा दी थी। फूलपुर सीट में वैसे की भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है लेकिन सपा में भितरघात के डर ने सपा की नींद उड़ा दी है। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल का कहना है दरअसल सपा में भितरघात हुआ है जिससे सपा प्रत्याशी परेशान हैं और इसी डर को वह ई वी को मशीन के काल्पनिक डर के तौर पर देख रहे हैं। सियासी जानकार इसे सपा का नतीजे आने के पहले सरेंडर तक करार दे रहे हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story