Competitive Book center in Lucknow: प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें खरीदना चाहते हैं, तो जाएं इस दुकान
Competitive Book center in Lucknow: मॉडर्न बुक सेंटर पर UPSC, UPPSC, SSC, USSSC, UPPCL, RRB, RRC, UGC NET, CDS व अन्य सभी आयोग द्वारा जारी की जाने वाली नौकरियों की तैयारी के लिए बेस्ट किताबें मिलती हैं। दुकान खुलने का समय सुबह 10 बजे से 8 बजे तक।;
Competitive Book center in Lucknow: यदि आप लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर आप को किफायती दामों पर अच्छी किताबों की जरूरत होगी। ऐसी दुकान की तलाश में होंगे जहां आप को अलग-अलग पब्लीकेशन्स की तमाम किताबे मिल जाएं। पैटर्न में बदलाव के साथ पुस्तकों की जरूरत होती है। शहर में ऐसी कम दुकाने हैं जहां पब्लिश होते ही बुक्स पहुंच जाती हैं। वैसे तो किताबों के लिए अमीनाबाद फेमस है। लेकिन वहां भी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी की पुस्तकें आसानी से मिलती है। कंपटीशन की पुस्तकें कुछ गिने-चुने दुकानों पर ही मिल पाती हैं। यहां सेकेंड हैंड किताबे आसानी से मिलती हैं।
आज हम ऐसे ही दुकान की बात करेंगे जो लखनऊ में तैयारी कर रहे छात्रों पहली पसंद है। यहां तैयारी कर रहे छात्र रोज जाना पसंद करते हैं, जहां बड़े कोचिंग संथानों के चर्चित अध्यापकों के हैंड रिटेन नोट, करेंट अफेयर, ईयर बुक, प्रैक्टिस बुक व कंपटीशन से संबंधित सभी किताबें और स्टेशनरी का सामान मिलता है। यहां पर सभी कीताबें 20-50 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध हो जाती हैं।
माडर्न बुक सेंटर
मॉडर्न बुक सेंटर प्लाट नं.20, पुर्वांचल सदन, एफबीबी शोरूम के पीछे, अलीगंज, कपूरथला, लखनऊ में में स्थित है। यदि आप लखवऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां पर बड़े कोचिंग संस्थानो के नोट के साथ सभी प्रकार की प्रतियोगी किताबे उपलब्ध हैं। ये दुकान पहले नगर निगम कार्यालय के पास था, लेकिन करीब तीन साल पहले ये उपर्युक्त पते पर स्थापित कर दिया गया। क्योंकि कपूरथला लखनऊ में कोचिंग सेंटर का हब माना जाता है। ज्यादातर कोचिंग यहीं पर हैं। इस लिए तैयारी करने वाले सभी छात्र कुछ समय इस दुकान में जरूर देते हैं। यहां पर UPSC, UPPSC, SSC, USSSC, UPPCL, RRB, RRC, UGC NET, CDS व अन्य सभी आयोग द्वारा जारी की जाने वाली नौकरियों की तैयारी के लिए बेस्ट किताबें मिलती हैं। दुकान खुलने का समय सुबह 10 बजे से 8 बजे तक।
Also Read
यूनिवर्सल बुक डिपो
यूनिवर्सल बुक डिपो लखनऊ में काफी फेमस है। यहां पर स्कूल कॉलेज व यूनिसर्सीटी से संबंधित किताबें उपलब्ध हैं। इसके अलावा अलग-अलग लेखकों द्वारा लिखी कीताबे उपन्यास भी यहां पर मिल जाएंगी। लेकिन यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अधिक कीताबें नहीं मिलती है। यूनिवर्सल बुक सेंटर के दो ब्रांच हैं पहला हजरतगंज में दूसरा विवेक खंड-2 गोमतीनगर में।