TRENDING TAGS :
Devshayani Ekadashi 2025 :देवशयनी एकादशी 2025 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त, योग और महत्व
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी या हरिशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु 4 माह के लिए शयन करते हैं , भगवान शिव इस समय सृष्टि के संचालन का काम देखते हैं। शयनी एकादशी के दिन से ही चतुर्मास के आरंभ के साथ सारे शुभ काम बंद हो जाते हैं।
Bharat Mein Bhagwan Vishnu Ke Famous Mandir
Devshayani Ekadashi Kab Hai 2025 देवशयनी एकादशी के दिन से ही भगवान विष्णु के निद्राकाल के साथ चतुर्मास शुरू हो जाता है। इस दिन से सारे शुभ काम वर्जित रहते हैं। शादी, मुंडन गृह प्रवेश और सोलह संस्कारों में से कुछ शुभ काम बंद हो जाते है। चतुर्मास की अवधि आषाढ़ के एकादशी से कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी तक रहता है।
आषाढ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं। इस दिन से सृष्टि के पालनहार का निद्रा काल शुरू हो जाता है। वैसे तो सारी एकादशियों का अपना महत्व है, लेकिन देवशयनी एकादशी के दिन व्रत और पूजा से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है। इस साल 2025 में देवशयनी या हरिशयनी एकादशी 6 जुलाई को पड़ेगी।
देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि 5 जुलाई को शाम 6:58 बजे शुरू होगी और 6 जुलाई को रात 9:14 बजे समाप्त होगी।
उदया तिथि के अनुसार 6 जुलाई को ही यह व्रत रखा जाएगा। पारण (व्रत तोड़ने) का समय 7 जुलाई को सुबह 5:29 बजे से 8:16 बजे तक रहेगा।
इस दिन सूर्य मिथुन राशि में होगा, और चातुर्मास की शुरुआत होगी, जो 1 नवंबर तक चलेगा।
देव शयनी एकादशी वार - रविवार 6:58 ,6 जुलाई 2025
एकादशी तिथि शुरू -6:58, 5 जुलाई
एकादशी तिथि समाप्त - रात 9:14 बजे 6 जुलाई
पारणा का समय: सुबह 5:29 बजे से 8:16 बजे तक रहेगा
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - 12:04 PM – 12:58 PM
अमृत काल - 12:50 PM – 02:37 PM
ब्रह्म मुहूर्त - 04:14 AM – 05:02 AM
त्रिपुष्कर योग - Jul 06 09:15 PM - Jul 06 10:41 PM
सर्वार्थसिद्धि योग - Jul 07 05:51 AM - Jul 08 01:11 AM
हरिशयनी एकादशी के दिन श्रीविष्णु को नये वस्त्र और नये बिस्तर पर सुलाया जाता है। ऐसा करने से भगवान विष्णु भक्तों से प्रसन्न होते हैं और उन्हें मनचाहा आर्शीवाद देते हैं। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु निद्रा काल से पहले सारा कार्यभार भगवान शिव को सौंप कर चतुर्मास के लिए राजा बलि के यहां निद्रा शयन में जाते हैं। इसी चतुर्मास के दौरान सावन का पवित्र मास लगता है। इस दौरान शिव पूजन और उनकी महिमा का बखान करना अतिउत्तम होता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!