×

ITI Syllabus:आईटीआई सिलेबस में होने वाला है बड़ा बदलाव, सिलेबस में नजर आयेंगे ड्रोन-एआई जैसे टॉपिक

Change in ITI Syllabus: आईआईटी की पढ़ाई को औऱ भी ज्यादा रोजगारपरक बनाने के लिए इसके सिलेबस में बदलाव किये जा रहे हैं।

Sonal Verma
Published on: 10 Jun 2025 3:05 PM IST
ITI Syllabus:आईटीआई सिलेबस में होने वाला है बड़ा बदलाव, सिलेबस में नजर आयेंगे ड्रोन-एआई जैसे टॉपिक
X

Change in ITI Syllabus: वर्तमान समय में हर ओर तेजी से बदलाव हो रहा है। खान-पान, पढ़ाई-लिखाई से लेकर कहीं आने जाने तक, जीवन के हर क्षेत्र में तकनीकों का विस्तार हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में वर्तमान समय की जरूरत के अनुसार पठन-पाठन को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में पहले से चल रहे 206 पुराने पाठ्यक्रमों को बंद किया जाएगा। वहीं वहीं आज के डिजिटल टेक्नॉलोजी से जुड़े ड्रोन तकनीकी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स जैसे कोर्स शुरू किए जाएंगे। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को आज के समय की तकनीकी से जोड़ना है ताकि वो आने वाले समय में अपने करियर में और बेहतर काम कर सकें।


आईटीआई में नए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले सालों आईटीआई में में कम प्रवेश हुए थे जिसको देखते हुए यहां के कोर्सों को अपग्रेड करने की कवायद तेजी से शुरू कर दी गई है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) ने इस पर काम के लिए तैयारियां कर ली हैं।


आईटीआई में ऐसे कई कोर्स हैं जिनमें छात्रों का इंट्रस्ट कम हो गया है। जिसे लेकर एससीवीटी की ओर से हाल में एक सर्वे कराकर यह देखा गया कि वह कौन से कोर्स हैं, जहां पिछले पांच साल में लगातार 30 प्रतिशत से कम प्रवेश हो रहे हैं। ऐसे में अब इन पाठ्यक्रमों को रिव्यू करके बंद किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य की जरूरत के अनुसार नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे, ताकि यहां से पढ़ाई के बाद निकलने वाले विद्यार्थियों को आसानी से रोजगार मिल सकेगा।

इन कोर्सो में होगा बदलाव

आईटीआई में कपड़े सिलना सिखाने के लिए अभी भी पूरानी सिलाई तकनीकी का कोर्स चल रहा है। लेकिन अब इसकी जगह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स शुरु किया जायेगा। ऐसे ही इलेक्ट्रोप्लेटर व सीट मेटल जैसे पुराने कोर्सेज को बंद कर एआई, रोबोटिक्स, ड्रोन व लेजर तकनीकी, मशीन लर्निंग, सोलर तकनीकी आदि पाठ्यक्रम को शुरू किया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story