×

JoSAA Counselling 2025: जारी हुआ JoSAA काउंसलिंग का शेड्यूल,ये रहा रजिस्ट्रेशन लिंक

JoSAA Counselling 2025: आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल आ गया है। आइये जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Sonal Verma
Published on: 29 May 2025 4:37 PM IST
JoSAA Counselling 2025 schedule Out
X

JoSAA Counselling 2025 schedule Out

JoSAA Counselling Schedule Date 2025 Out: जो छात्र इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक एडमिशन का सपना देख रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खबर है। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने JoSAA काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस काउंसलिंग प्रक्रिया में वे छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंनें जेईई मेन 2025 या जेईई एडवांस्ड का एग्जाम पास किया है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी। काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं।

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन(JoSAA Counselling 2025 Registration Process)

JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस यहां दिया गया है-

- JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं

- होम पेज पर JoSAA counselling 2025 Registration Link पर क्लिक करें

- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा

- पंजीकरण पूरा होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करे

- आवेदन पत्र भरें और शुल्क जमा करें।

- सबमिट बटन पर क्लिक करें

-आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा

- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पेज डाउनलोड करें

- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट ऑउट निकाल लें

कैसे होगी काउंसलिंग?

इस बार काउंसलिंग 3 जून से 28 जुलाई के बीच कुल छह चरणों में आयोजित की जाएगी। JoSAA काउंसलिंग 2025 के माध्यम से इस वर्ष देशभर के 32 एनआईटी, 23 आईआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 47 जीएफटीआई संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर संपन्न होगी।

पहले चरण की सीट अलॉटमेंट सूची 14 जून को जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट आवंटित होगी, उन्हें 19 जून तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करके अपनी सीट को कन्फर्म करना होगा।

क्या है JoSAA (What is Joint Seat Allocation Authority)?

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (Joint Seat Allocation Authority) यानि JoSAA भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई एक संस्था है, जो देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए सीटों का आवंटन करती है। यह संस्था JEE Advanced और JEE Main के आधार पर छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IITs) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (GFTIs) में सीटें आवंटित करती है।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!