×

Ahaan Panday कौन हैं, Ananya Pandey संग क्या है उनका रिश्ता, जो मोहित सूरी की Saiyaara से कर रहें डेब्यू, जानिए सबकुछ

Ahaan Panday Bollywood Debut: चलिए आपको बताते हैं कि अहान पांडे हैं कौन ? अनन्या पांडे संग उनका क्या रिश्ता है और वे इससे पहले किन फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 30 May 2025 12:38 PM IST (Updated on: 30 May 2025 12:39 PM IST)
Ahaan Panday Bollywood Debut
X

Ahaan Panday Bollywood Debut

Ahaan Panday Bollywood Debut: अहान पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, वे मोहित सूरी की फिल्म Saiyaara से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहें हैं। मोहित सूरी शानदार लव स्टोरी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और अब वे फिर एक इंटेंस लव स्टोरी लेकर आ रहें हैं, जिसका टीजर आज रिलीज हो गया है। Saiyaara Movie के टीजर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अहान पांडे की एक्टिंग ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है, उन्हें देख लग ही नहीं रहा कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है। चलिए आपको बताते हैं कि अहान पांडे हैं कौन ? और अनन्या पांडे संग उनका क्या रिश्ता है और वे इससे पहले किन फिल्मों में काम कर चुके हैं।

कौन हैं अहान पांडे (Who Is Ahaan Panday)

अहान पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, वे मोहित सूरी की Saiyaara से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहें हैं। अहान पांडे के साथ ही अनीत पड्डा की भी ये डेब्यू फिल्म है। अब यदि आपको ये बताएं कि अहान पांडे हैं कौन? तो दरअसल उनकी फैमिली भी फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई है। जी हां! अहान पांडे दिग्गज एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं, जोकि एक बिजनेसमैन हैं, वहीं अहान की मां का नाम डीन पांडे हैं, जो कि एक राइटर हैं। अहान पांडे की बहन का नाम अलाना पांडे हैं, जो कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर व यूट्यूबर हैं।


वहीं अब यदि आपको बताएं तो अहान पांडे का अनन्या पांडे संग क्या रिश्ता है तो दरअसल अनन्या पांडे अहान की कजिन सिस्टर हैं। जी हां! अनन्या पांडे अहान पांडे के बड़े पापा चंकी पांडे की बेटी हैं। अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपना जलवा दिखा रहीं हैं, वहीं अब अहान पांडे भी बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।

सैयारा से पहले इस फिल्म में कर चुके हैं काम (Ahaan Panday Assistent Director)

अहान पांडे जो कि मोहित सूरी की Saiyaara से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहें हैं, इससे पहले भी कुछ फिल्मों में वे काम कर चुके हैं। जी हां! अहान पांडे ने अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था, साथ ही फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2 और द रेलवे मेन जैसी फिल्मों में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। अहान पांडे मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं और अब अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं।

Saiyaara मूवी कब होगी रिलीज (Saiyaara Movie Release Date)

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म Saiyaara में अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी इंटेंस लव स्टोरी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। Saiyaara फिल्म इसी साल 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!