TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bollywood Leaked Scene: क्यों रिलीज से पहले लीक हो जाते हैं फिल्मों की सीन्स, मिस्टेक नहीं प्लान होता है ये सब

Bollywood Leaked Scene: हम अक्सर सुनते हैं बॉलीवुड में कोई भी फिल्म रिलीज होने से पहले उस फिल्म के सीन्स लीक हो जाते हैं। क्या ये मेकर्स द्वारा गलती से होता है या फिर जानकर किया जाता है? आइए आज जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में।

Ruchi Jha
Published on: 24 Aug 2023 2:37 PM IST
Bollywood Leaked Scene: क्यों रिलीज से पहले लीक हो जाते हैं फिल्मों की सीन्स, मिस्टेक नहीं प्लान होता है ये सब
X
Bollywood Leaked Scene (Image Credit: Instagram)

Bollywood Leaked Scene: 'गदर 2' (Gadar 2 Collection) के रिलीज होने से कुछ समय पहले उसका एक एक्शन सीन लीक हुआ था, जो हमें फिल्म में भी देखना को मिला था। वहीं, आए दिन सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3 Release Date) के सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan Update) से भी कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं, लेकिन अब सवला यह उठता है कि बार-बार मेकर्स से ऐसी गलती कैसे हो सकती है। तो क्या ये सीन्स जानकर मेकर्स द्वारा लीक किए जाते हैं ताकि दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पैदा हो? आइए जानते हैं इसके पीछे का सच क्या है?

इन फिल्मों के सीन अब तक हुए लीक

वैसे अगर आपने नोटिस किया हो, तो ज्यादातर बड़े स्टार्स की फिल्मों के सीन्स ही लीक होते हैं। जैसे सनी देओल की 'गदर 2' का एक्शन सीन लीक हुआ था। कुछ समय पहले शाहरुख खान की 'पठान' (Shah Rukh Khan Pathan Movie) फिल्म का एक सीन भी लीक हुआ था। वहीं, पिछले कुछ दिनों से सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के सीन्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और इससे पहले भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके सीन्स लीक हो चुके हैं, लेकिन यह वही फिल्में होती हैं, जिनमें शाहरुख, सलमान, सनी देओल, आमिर खान और ऋतिक रोशन जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स होते हैं।

जवान के सीन्स भी हो रहे हैं लीक

बता दें कि कुछ समय पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का एक सीन (Jawan Movie Leaked Footage) सोशल मीडिया पर किसी ने लीक कर दिया था। इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था। हालांकि, जिसने यह क्लिप अपलोड की थी, उसके खिलाफ शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' ने शिकायत दर्ज कर दी थी और यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी जवान के कई सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। क्लिप वायरल होते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ जाती है और उसके कुछ समय बाद उन क्लिप्स को डिलीट कर दिया जाता है।

क्या मेकर्स जानबूझकर करते हैं ये करादानी?

गलती अगर एक बार हो, दो बार हो..तो समझ में आता है, लेकिन बॉलीवुड (Bollywood Upcoming Movies 2023) की हर बड़ी फिल्म में ऐसी गलती का बार-बार होना गलती नहीं कहलाता है। तो साफ है कि इसमें मेकर्स का हाथ हो सकता है। हालांकि, हम यह नहीं कह रहे हैं कि फिल्म के सीन्स को लीक करने में पूरा हाथ मेकर्स का है, लेकिन हां यह सच है कि इस तरह के काम फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने और फिल्म की मार्केटिंग के लिए किया जाता है। हालांकि, जब कभी किसी फिल्म की शूटिंग किसी पब्लिक प्लेस पर होती है, तो कुछ लोग भी उस फिल्म के सीन्स को अपने फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। ऐसे में हम पूरा दोष तो मेकर्स को नहीं दे सकते हैं, लेकिन यह सत्य है कि बड़ी-बड़ी फिल्मों पर विवाद होना, उनके सीन्स का सोशल मीडिया पर वायरल होना यह सब बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म की मार्केटिंग का एक हिस्सा है।

खैर, आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं और बॉलीवुड जगत की लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज़ट्रैक के साथ!



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story