TRENDING TAGS :
Manoj Muntashir: हनुमान को भगवान नहीं भक्त बोलने वाले मनोज मुंतशिर की दिलचस्प है बॉलीवुड में फेमस राइटर बनने की कहानी
Manoj Muntashir: इन दिनों फिल्म 'आदिपुरुष' के राइटर मनोज मुंतशिर अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में है। आइए आपको आज उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
Manoj Muntashir: मनोज मुंतशिर इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल, फिल्म 'आदिपुरुष' में दिए गए उनके डायलॉग्स किसी को पसंद नहीं आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, इस बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद तो लोगों का गुस्सा उन पर बुरी तरह फूट रहा है। दरअसल, हाल ही में मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि 'हनुमान जी भगवान नहीं बल्कि एक भक्त थे।' अपने इस बयान को लेकर मनोज एक बार फिर ट्रोल के निशाने पर आ गए हैं, लेकिन क्या आज जानते हैं अपने विवादित डायलॉग्स को लेकर सुर्खियों में बने मनोज, वहीं हैं जिन्होंने फिल्म 'बाहुबली' में एक से बढ़कर एक डायलॉग दिए थे। जी हां, आइए आज हम आपको मनोज मुंतशिर से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
Also Read
बाहुबली में दिए डायलॉग से मिली पहचान
आपने प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' में वह डायलॉग तो सुना होगा, जिसमें प्रभास कहते हैं - 'देवसेना को किसी ने हाथ लगाया, तो समझो बाहुबली की तलवार को हाथ लगाया और औरत पर हाथ डालने वाले का हाथ नहीं काटते, काटते हैं उसका गला।' जी हां, यही नहीं बल्कि ऐसे कई डायलॉग्स इस फिल्म में मनोज मुंतशिर ने ही दिए थे और इन्हीं डायलॉग्स के कारण उन्हें पहचान मिली थी।
डायलॉग्स ही नहीं गाने भी लिख चुके हैं मनोज मुंतशिर
अगर आप यह सोच रहे हैं कि मनोज मुंतशिर केवल डायलॉग्स लिखते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी', फिल्म 'विलेन' में 'तेरी गलियां', फिल्म 'एमएस धोनी' में 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' जैसे सुपरहिट गाने भी लिखे हैं, लेकिन मनोज का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। भले आज उन्हें उनकी एक गलती के लिए ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है।
आकाशवाणी से की थी अपने करियर की शुरुआत
मनोज ने अपने करियर की शुरुआत आकाशवाणी से की थी, जहां उन्हें केवल 500 रुपए की सैलरी मिलती थी, लेकिन उनकी किस्मत तब बदली जब उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिरिक्स लिखने का ऑफर मिला था। बस फिर क्या था उस दिन से मनोज की किस्मत में मानों जैसे चार-चांद लग गए।
अब उनकी पहचान एक गायक, लेखक, कवि, डायलॉग राइटर और स्क्रीन्राइटर के तौर पर होती है। बता दें कि मनोज ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने देने के अलावा 'इंडिया गॉट टैलेंट' और 'इंडिया आइडल जूनियर' की स्क्रिप्ट भी लिखी है। साथ ही वह 'बाहुबली 2' और 'ब्लैक पैंथर' में हिंदी वर्जन फिल्म के लिए डायलॉग भी लिख चुके हैं।