TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Manoj Muntashir Controversy: विवाद ही हैं मनोज मुंतशिर की कमाई, चोरी किए 'आदिपुरुष' के डायलॉग

Manoj Muntashir Controversy:दर्शक से लेकर आलोचक, फिल्म मेकर्स और इसमें एक्टिंग करने वाले कलाकारों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर जाने-माने गीतकार मनोज मुंतशिर भी ऑडियंस के निशाने पर हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 17 Jun 2023 4:58 PM IST (Updated on: 17 Jun 2023 5:27 PM IST)
Manoj Muntashir Controversy: विवाद ही हैं मनोज मुंतशिर की कमाई, चोरी किए आदिपुरुष के डायलॉग
X
Aadipurush Dialouge Writer Manoj Muntashir (Pic Credit -Social Media)

Manoj Muntashir Controversy: पौराणिक फिल्म आदिपुरूष को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है। दर्शक से लेकर आलोचक, फिल्म मेकर्स और इसमें एक्टिंग करने वाले कलाकारों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर जाने-माने गीतकार मनोज मुंतशिर भी ऑडियंस के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दर्शक उन पर इन डायलॉग्स के जरिए लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, फिल्म आदिपुरूष में हनुमानजी और भगवान श्रीराम द्वारा बोले गए कुछ डायलॉग्स को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। जिसे गीतकार मनोज मुंतशिर ने ही लिखा है।

‘तेल तेरे बाप का,जलेगी तेरे बाप की‘

जैसे टपोरी टाइप डायलॉग के इस्तेमाल को लेकर प्रबुद्ध वर्ग भी नाराज है। मनोज मुंतशिर जिनका असली नाम मनोज शुक्ला है, इस पर लगातार सफाई दे रहे हैं । लेकिन लोग उसे सुनने को तैयार नहीं हैं।

मनोज मुंतशिर की सफाई

बाहुबली और केसरी जैसी फिल्मों के गीत लिखकर प्रसिद्ध हुए गीतकार मनोज मुंतशिर इन दिनों सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में आदिपुरूष के घटिया डॉयलॉग्स पर सफाई देते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के डायलॉग आज के जेनरेशन को ध्यान में रखकर लिखे गए हैं, ताकि वे इससे आसानी से खुद को कनेक्ट कर सकें। हालांकि, उनकी इस सफाई का सोशल मीडिया पर कुछ खास असर होता नजर नहीं आ रहा है।

तेल, घी और कपड़े का चुराया डायलॉग

मनोज मुंतशिर ने तेल, घी और कपड़े का डायलॉग भी चुरा लिया। एक ट्वीट के माध्यम से लिखा गया 'कुकवि म. मुं. शु. को ये बताना चाहिए कि आदिपुरुष के संवाद उन्होंने कहां कहां से उठाये हैं! “जली किसकी” वाले संवाद की तो पूरी शृंखला ही बनी हुई है। कवि यहां वहां से बेशक उधार ले सकता है, लेकिन धार इतनी भी भोथरी नहीं होनी चाहिए कि चुराने की ज़रूरत पड़ जाए।'

विवादों से रहा पुराना नाता

मनोज मुंतशिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक चर्चित गीतकार के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद जल्द ही कंट्रोवर्सी किंग के रूप में भी पहचाने जाने लगे। उनके पॉलिटिकल लोडेड स्टेटमेंट से खूब बवाल होता रहा है। इसके अलावा उन पर गाना चुराने और अपनी किताबों में अन्य जगहों से चोरी कर फैक्ट्स डालने के आरोप भी लगते रहे हैं। इन आरोपों पर उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी कोई भी रचना मौलिक नहीं है। भारतवर्ष में केवल दो रचनाएं ही मौलिक हैं, वाल्मिकी की रामायण और वेदव्यास की महाभारत। इसके बाद जो भी है, सब घूम-फिर कर इन्हीं दो महाग्रंथों से प्रेरित है।

राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान

हिंदुत्व विचारधारी की ओर झुकाव रखने वाले लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर के ऐसे कई बयान हैं, जिसने खूब सारी कंट्रोवर्सी पैदा की है। इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। मुंतशिर ने कार्यक्रम में राहुल गांधी का नाम न लेते हुए कहा, हमें दुख होता है कि एक निहायत ही गैर जिम्मेदार राजनेता कहता है कि हमारे देश के सैनिक चीनी सैनिकों से पिट गए।

इतनी शर्मनाक भाषा का कैसे प्रयोग करता है कोई, मगर उसे मैं क्या दोष दूं। मैंने चाणक्य को पढ़ा है। मैं आचार्य विष्णुगुप्त चाणक्य के स्टेटमेंट को कोट कर रहा हूं – विदेशी माता से पैदा हुआ बेटा कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता। मनोज मंतशिर के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई थी। भोपाल में भारी विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तो उन्हें सड़क छाप कवि कह दिया था।

भोपाल के नवाब को बता दिया आतंकवादी

हाल ही में गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर के एक और बयान पर खूब हंगामा हुआ था। 1 जून, 2023 को भोपाल के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मनोज ने यहां के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां को आतंकवादी करार दे दिया था। उन्होंने शहर से नवाब से जुड़ी य़ादों को हटाने की मांग भी कर दी थी। उनके इस बयान पर हिस्ट्री फोरम ने मोर्चा खोल दिया है । दो दिन पहले ही इस मामले में उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है।

मनोज मुंतशिर ऐसे ही छोटे-बड़े दर्जनों विवाद में घिर चुके हैं। उनके एक ऑनलाइन पोस्ट पर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ जाता है। इसलिए अब उन्हें कंट्रोवर्सियल के साथ-साथ पोलराइजिंग फिगर भी माना जाने लगा है।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story