TRENDING TAGS :
National Film Awards 2023 है इंडस्ट्री की नेपोटिज्म का हिस्सा ? जानें क्या है सच
National Film Awards 2023: आज का दिन बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज यानी 24 अगस्त 2023 को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की जाएगी।
National Film Awards 2023: बॉलीवुड सितारों के लिए कुछ दिन बेहद खास होते हैं। जैसे इंडस्ट्री में होने वाले अवॉर्ड शोज। इन अवॉर्ड शोज में भी कुछ बेहद खास इवेंट होते हैं, जिनमें से एक है 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड।' इस इवेंट का हर स्टार बेहद बेसब्री से इंतजार करता है, क्योंकि इस दिन बेस्ट नेशनल फिल्म का अवॉर्ड उन टैलेंडिट सितारों को मिलता है, जो अपनी दमदार एक्टिंग से देशभर के लोगों का दिल जीतते हैं और इस लिस्ट में किस-किस का नाम नॉमिनेट (National Film Awards 2023 Nominations) होता है यह जानने की जिज्ञासा हर फैंस के दिल में होती है।
क्या नेशनल अवॉर्ड भी होता है नेपोटिज्म का हिस्सा?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितने भी अवॉर्ड शोज होते हैं, वह चाहे IIFA अवॉर्ड हो या फिर कोई भी, वहां ज्यादातर नेपोटिज्म देखने को मिलता है। जिन फिल्मों की कहानी दमदार होती है, कहानी के किरदार दमदार होते हैं, वह फिल्में अवॉर्ड शोज में पीछे रह जाती हैं, लेकिन वहीं अगर आलिया भट्ट की फिल्म हो, अनन्या पांडे की फिल्म हो तो उन्हें अवॉर्ड (National Film Awards 2023 India) जरूर मिलता है फिर यहां यह नहीं देखा जाता कि फिल्म की कहानी और किरदार दमदार है या नहीं और यह बात किसी से छूपी नहीं है।
कई बॉलीवुड सेलेब्स खुद अवॉर्ड शोज में होने वाले नेपोटिज्म का खुलासा कर चुके हैं, जिनमें अक्षय कुमार और कंगना रनौत जैसे स्टार भी शामिल है, जो अपनी बात को बेहद बेबाकी से सामने रखना जानते हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या नेशनल फिल्म अवॉर्ड में भी नेपोटिज्म चलता है? आइए जानते हैं।
नेपोटिज्म और नेशनल फिल्म अवॉर्ड का है कनेक्शन?
दरअसल, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है, जिसमें पूरा कार्य डायरेक्ट्रेस ऑफ फिल्म फेस्टिवल द्वारा किया जाता है। डीएफएफ ही इस नेशनल फिल्म अवॉर्ड का सारा काम देखते हैं, जिसमें अवॉर्ड्स की घोषणा से लेकर सेरेमनी के आयोजन तक का काम शामिल होता है। नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सेलिब्रिटी (National Film Awards 2023 Winners List) को अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है।
अब बात आती है कि क्या नेशनल फिल्म अवॉर्ड किसी भी तरह से नेपोटिज्म से जुड़ा हुआ है? तो बिल्कुल भी नहीं। जैसा कि हमने आपको बताया कि यह अवॉर्ड शो प्रसारण मंत्रालय की तरफ से आयोजित किया जाता है। इसलिए इससे नेपोटिज्म का दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं हो सकता है। यह अवॉर्ड उसी को मिलता है, जो वाकई इसका असल हकदार होता है।