TRENDING TAGS :
Vinay Narwal Wife Himanshi Video: विनय नरवाल की पत्नी का वीडियो, गुस्साए यूजर्स बोले- मैडम मेकअप करना नहीं..
Vinay Narwal Wife Himanshi Video: विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
Vinay Narwal Wife Himanshi Video(Photo- Social Media)
Vinay Narwal Wife Himanshi Video: 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का एक इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहा हैं। दरअसल भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, इस ऑपरेशन में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया था। भारत ने अपना बदला ले लिया है, वहीं 22 अप्रैल को अपनी जान गंवा चुके नागरिकों के घर वाले भी राहत की सांस ले रहें हैं, और अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं, उनमें से एक हिमांशी भी हैं, जो शाहिद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हैं। हिमांशी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का वीडियो (Vinay Narwal Wife Himanshi Video Viral)
विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने ऑपरेशन में पर अपनी खुशी जाहिर की, उन्होंने मीडिया संग इस ऑपरेशन पर अपना बयान दिया। हिमांशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मेरे हसबैंड निर्दोष लोगों की जान बचाना चाहते थे, वह यह चाहते थे कि इस देश में नफरत और आतंक ना हो। मैं भारत सरकार की आभारी हूं, लेकिन मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि इसे यहीं खत्म न करें। मैं चाहती हूं कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि यह हमारे देश में आतंकवाद के अंत की शुरुआत हो, ताकी जिस दर्द से मैं गुजर रहीं हूं, उस दर्द से किसी को ना गुजरना पड़े। मैं ऑपरेशन सिंदूर से बहुत ज्यादा रिलेट कर सकतीं हूं, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी खो दी है, और अभी शायद किसी को नहीं पता कि मैं किन हालतों से गुजर रहीं हूं।"
विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी के इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है, लेकिन वहीं बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने हिमांशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और इसकी वजह उनका मेकअप है। जी हां! हिमांशी के मेकअप को देख यूजर्स भड़क गए हैं, और इस वजह से वे हिमांशी की क्लास लगा रहें हैं। हिमांशी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मैडम लिपस्टिक बहुत अच्छी लगाई, इतनी तकलीफ में भी मेकअप करना नहीं भूली आप...मुझे अफसोस है।" दूसरे ने लिखा, "इतनी इंग्लिश और ऊपर से उतना मेकअप।" तीसरे यूजर ने लिखा है, "बहुत अच्छी स्पीच...इस बार मेकअप थोड़ा कम था..अगली बार ज्यादा करके आना।" चौथे ने लिखा, "इसका आईशेडो बता रहा है कि ये किन हालतों से गुजर रही है।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "तकलीफ तो बहुत है, लेकिन मेकअप करके रहूंगी।" एक और ने कमेंट किया, "ज्यादा मासूम बनने की कोशिश कर रही है।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!