×

मां कसम! संस्कारी शो के बाहर गदर लुक, कसम से दिमाग की हो जाएगी बत्ती गुल

दस सालों से लगातार हिट रहने वाला 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जहां अपने मशहूर एक्टर 'दया बेन' को रिप्लेस करके एक नया किरदार आ रहा है। जिसकी काफी चर्चा भी हो रही है। अब अपने नए किरदार से अपने दर्शकों को लुभाने वाला है।

SK Gautam
Published on: 8 July 2019 4:47 PM IST
मां कसम! संस्कारी शो के बाहर गदर लुक, कसम से दिमाग की हो जाएगी बत्ती गुल
X
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

मुंबई : सब टीवी का सबसे चर्चित कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', शायद ही ऐसा कोई होगा जो ना देखता होगा, इसके सभी किरदार अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं, लेकिन शो का एक ऐसा किरदार भी है जिसको इस अंदाज में देखकर हर किसी की दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी।

'रीता' नाम का किरदार जो एक रिपोर्टर का किरदार है जिसको निभाया है प्रिय आहूजा ने जिनका किरदार कम होता है लेकिन अपने आप में ख़ास होता है।

priya aahuja-tmkuc

ये भी देखें : कतई जहर हैं ये 5 मुस्लिम एक्टर्स, जब पत्नी हो बाहर तब देखें तस्वीरें

दस सालों से लगातार हिट रहने वाला 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जहां अपने मशहूर एक्टर 'दया बेन' को रिप्लेस करके एक नया किरदार आ रहा है। जिसकी काफी चर्चा भी हो रही है। अब अपने नए किरदार से अपने दर्शकों को लुभाने वाला है।

priya aahuja-tmkuc

वहीं अब हम बात करेंगे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक और किरदार की जो एक रिपोर्टर है। जी हां हम उसी रिपोर्टर की बात कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के उसी रिपोर्टर 'रीता' के बारे में जिसको निभाया है 'प्रिया आहूजा' ने, जिनका रियल लाइफ का अंदाज बहुत ही अलग और हॉट है। हो भी क्यों ना इस शो के डायरेक्टर खुद उनके पति मालव रजदा हैं। और दोनों ही अक्सर एकदूसरे के साथ रोमांटिक पल गुजारते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं।

priya aahuja-tmkuc

ये भी देखें : नवजात पोते के लिए 80 साल की दादी ने उठाया ऐसा कदम, बन गई मिसाल

प्रिया को घूमना काफी पसंद है और हर नई जगह की तस्वीरें लेकर पोस्ट और शेयर करती रहतीं हैं और प्रिया की इंस्टाग्राम पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story