TRENDING TAGS :
PCOS को करना चाहती हैं हील? कॉफी, जूस, ब्रेड को इन आयुर्वेदिक चीजों से करें रिप्लेस
PCOS Ko Heal Kaise Kare: PCOS को मैनेज करने के लिए लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करना बेहद जरूरी है। आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को हेल्दी फूड्स से रिप्लेस करके भी इसे रिवर्स कर सकते हैं।
PCOS Foods (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Best Foods To Manage PCOS: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। यह हार्मोन से जुड़ी एक समस्या है जो प्रजनन के वर्षों के दौरान होती है। इस स्थिति में महिलाओं के ओवरी में कई छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं और शरीर में एंड्रोजन, जो कि एक पुरुष हार्मोन होता है, की मात्रा अधिक हो जाती है। साथ ही पीसीओएस से जूझ रहीं महिलाओं में इंसुलिन का लेवल भी बढ़ जाता है।
PCOS होने की वजह से हो सकता है कि आपको मासिक धर्म रुक-रुककर आए या फिर आपके पीरियड्स अधिक दिन तक चल सकते हैं। इससे प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आती हैं। पीसीओएस पीड़ित महिलाओं को अपना लाइफस्टाइल और डाइट सुधारने की सलाह दी जाती है, ताकि इसे आसानी से मैनेज किया जा सके। ऐसे में आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार सावलिया ने कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें अपने अनहेल्दी फूड्स से रिप्लेस करने से आपको इसे हील करने में मदद मिल सकती है।
पीसीओएस को रिवर्स कैसे करें?
डॉक्टर के मुताबिक, ये स्वैप आपके पीसीओएस को ठीक करने/उसे उलटने में मदद कर सकते हैं:-
चाय-कॉफी
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
अगर आपको पीसीओएस को हील करना है तो चाय और कॉफी की जगह हर्बल टी पीना शुरू कर दें। क्योंकि कॉफी और चाय में कैफीन होता है जो सूजन को बढ़ाता है जिससे आपका पीसीओएस खराब हो जाता है। वहीं, हर्बल टी आपको हार्मोनल संतुलन बनाए रखने और सूजन को कम करने में मदद करती है।
ठंडा पानी
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
पीसीओएस से जूझ रही हैं तो ठंडे पानी की जगह गर्म पानी पीना शुरू कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्म पानी नलिकाओं में गहराई से प्रवेश करता है और आपके शरीर को अच्छी तरह से डिटॉक्स करने के साथ-साथ आपके मेटाबॉलिज्म में सुधार करने में मदद करता है, जबकि ठंडा पानी पीना आपके मेटाबॉलिज्म को कम कर देगा और पीसीओएस में मुंहासे, मोटापा, सूजन आदि जैसी अधिक गट की समस्याओं को जन्म देगा।
फ्रूट जूस
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
आप सोच रही होंगी कि फलों का जूस तो सेहत के लिए अच्छा होता है, इसे पीने में बुराई क्या है, तो आपको बता दें कि जूस पीने से इंसुलिन प्रतिरोध बढ़ सकता है, खासकर अगर जूस में चीनी हो। वहीं, अगर आप जूस की जगह फल खाती हैं तो इससे इंसुलिन के धीमी गति से स्राव में मदद मिलती है और रक्त शर्करा सामान्य बनी रहती है।
सॉफ्ट और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
इन ड्रिंक्स को आप बटरमिल्क यानी छाछ के साथ रिप्लेस कर सकती हैं। छाछ मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है, गट फ्रेंडली होता है और हार्मोनल संतुलन का समर्थन करता है जबकि कार्बोनेटेड पेय हार्मोनल असंतुलन और वजन बढ़ने का कारण बनते हैं।
चीनी
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
पीसीओएस के दौरान सफेद चीनी को गुड़ के साथ बदलना एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। सफेद चीनी पोषण के बिना केवल कैलोरी है, जो आपके उपचार में भी देरी करती है। ऐसे में मीठा खाने की इच्छा करे तो गुड़ या शहद का सेवन कर सकती हैं, इससे आपको पोषण मिलता है, आपकी लालसा शांत होती है और शहद वजन घटाने में भी मदद करता है।
ब्रेड
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
मैदे और परिष्कृत आटे से बने ब्रेड को खाने से अच्छा है आप ज्वार, रागी, चौलाई, कुट्टू जैसे मिलेट्स से बनी रोटियां खाएं, क्योंकि ये पचाने में आसान होते हैं। वहीं, मैदा (प्रसंस्कृत) और परिष्कृत आटे को पचाना मुश्किल होता है, इसमें पोषण कम होता है और यह अधिक सूजन का कारण भी बनता है।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है। इनकी सत्यता, सटीकता या असर की जिम्मेदारी न्यूजट्रैक नहीं लेता है।