Popcorn Lungs: अमेरिकी किशोरी को वेपिंग से हुई पॉपकॉर्न लंग्स की बीमारी, जानें क्या है ये रोग और किसे-किसे हो सकता है

Popcorn Lungs In Hindi: एक अमेरिकी टीनएजर वेपिंग की आदत की वजह से पॉपकॉर्न लंग्स से पीड़ित पाई गई है। आइए जानते हैं क्या होता है ये बीमारी।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 15 April 2025 9:10 AM IST (Updated on: 15 April 2025 9:10 AM IST)
Popcorn Lungs: अमेरिकी किशोरी को वेपिंग से हुई पॉपकॉर्न लंग्स की बीमारी, जानें क्या है ये रोग और किसे-किसे हो सकता है
X

Popcorn Lungs (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

What Is Popcorn Lungs In Hindi: हाल ही में एक अमेरिकी टीनएजर को एक रेयर फेफड़ों की बीमारी से निदान किया गया है, जिसे पॉपकॉर्न लंग्स (Popcorn Lungs) के रूप में जाना जाता है। खबरों के मुताबिक, अमेरिका में नेवादा की 17 वर्षीय चीयरलीडर ब्रायन कुलेन में वेपिंग की वजह से यह बीमारी विकसित हुई है। डॉक्टर ने जानकारी दी कि ब्रायन ने 14 साल की उम्र में ही कोविड लॉकडाउन से पैदा हुई एंग्जायटी से लड़ने के लिए वेपिंग शुरू कर दी थी। जब उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसमें इस बीमारी का पता चला।

लेकिन आखिर ये पॉपकॉर्न लंग्स (Popcorn Lungs) है कैसी बीमारी और क्या केवल वेपिंग से हो सकती है। आइए जानते हैं इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में।

क्या है पॉपकॉर्न लंग्स (Popcorn Lungs Kya Hai)?

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

cleveland clinic के मुताबिक, ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटरन्स (Bronchiolitis Obliterans) एक रेसपिरेटरी कंडीशन है, जिसे पॉपकॉर्न लंग के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थिति आपके लंग के ब्रोन्किओल्स को प्रभावित करती है। ब्रोन्किओल्स आपके फेफड़ों में सबसे छोटे एयरवेज यानी वायुमार्ग होते हैं। पॉपकॉर्न लंग्स होने पर टॉक्सिक सब्सटेंस को इनहेल करने करने, या इंफेक्शंस के कारण ये वायुमार्ग सूज जाते हैं या फिर क्षतिग्रस्त और जख्मी हो जाते हैं।

पॉपकॉर्न लंग होने की वजह (Popcorn Lungs Causes In Hindi)

वैसे तो पॉपकॉर्न लंग एक दुर्लभ विकार है, लेकिन यह किसी को भी हो सकता है। बात करें इसके होने की वजहों को तो यह डायएसिटाइल जैसे जहरीले रसायनों के सांस लेने से होता है। इन रसायनों के संपर्क में काम पर या वेपिंग और ई-सिगरेट के इस्तेमाल से यह डिसऑर्डर आपको हो सकता है। हालांकि यह संक्रामक नहीं है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है।

पॉपकॉर्न लंग के लक्षण (Popcorn Lungs Symptoms In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पॉपकॉर्न लंग होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, जो इस प्रकार हैं-

1- खांसी, कभी-कभी खांसी के साथ बलगम आना, खासकर व्यायाम के दौरान और बाद में।

2- सांस की तकलीफ (डिस्पेनिया)।

3- घरघराहट।

4- त्वचा के लाल चकत्ते।

5- थकान।

6- बुखार।

7- रात का पसीना।

पॉपकॉर्न लंग का इलाज (Popcorn Lungs Treatment In Hindi)

पॉपकॉर्न लंग का इलाज कई तरह से किया जाता है। इनमें ये शामिल हैं- सूजन से लड़ने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, जैसे प्रेडनिसोन, सांस लेने में मदद करने वाले इनहेलर, जैसे एल्ब्युटेरोल, ऑक्सीजन थेरेपी, लंग ट्रांसप्लांट (गंभीर मामलों में)।

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है। इस पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Admin 2

Admin 2

Next Story