TRENDING TAGS :
कौन सही, कौन गलत? बेंगलुरु में विंग कमांडर के साथ हुई मारपीट मामले में नया ट्विस्ट, CCTV में बड़ा खुलासा
Bengaluru News: बेंगलुरु में विंग कमांडर आदित्य बोस के साथ हुई घटना में एक नया ट्विस्ट सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ FIR दर्ज की है।
Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पर हमले के मामले पर एक नया ट्विस्ट आया है। विंग कमांडर आदित्य बोस ने कल वीडियो जारी करके दावा किया था कि एक स्थानीय कन्नड़ युवक ने उनके साथ मारपीट की, लेकिन इस घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद सच्चाई कुछ और ही सामने आई। CCTV में खुद विंग कमांडर युवक को जमीन पर पटक-पटककर उसे पैरों से मार रहे हैं।
CCTV फुटेज में हुआ खुलासा
सोशल मीडिया पर वायरल घटना के CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि विंग कमांडर बोस खुद उस युवक से झगड़ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी मधुमिता बीच-बचाव करने आ रही है। हालांकि, बोस युवक को सड़क पर बुरी तरह से मार रहे हैं और उसकी गर्दन दबा रहे हैं, जबकि वह युवक उनसे बचने की कोशिश कर रहा है। साथ ही यह भी सामने आया है मारपीट की शुरुआत भी विंग कमांडर बोस ने ही की थी। CCTV फुटेज से यह साफ है कि बोस के पहले के दावे झूठे थे और अब मामले में पुलिस ने विंग कमांडर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने विंग कमांडर के खिलाफ दर्ज किया मामला
CCTV फुटेज सामने आने के बाद बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त डी देवराज का इस मामले में कहना है कि यह रोड रेज का मामला है। इसमें क्षेत्र और भाषा का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि विंग कमांडर की पत्नी मधुमिता, जो कार चला रही थी, की बहस विकास नामक बाइक सवार युवक से हुई, जिसमें मधुमिता ने कुछ टिप्पणी की। इसके बाद मामला बढ़ गया और फिर विंग कमांडर और युवक के बीच विवाद शुरू हो गया।
अब पुलिस ने बाइक सवार युवक विकास की शिकायत के आधार पर विंग कमांडर बोस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 304 (छीनना), 324 (शरारत) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत FIR दर्ज की गई है। बता दें कि युवक ने यह भी आरोप लगाता है कि पहले मारपीट विंग कमांडर ने शुरू की थी और उन्होंने आत्मरक्षा में कार्रवाई की, जिसके बाद उन्हें विंग कमांडर ने बुरी तरह पीटा।
वीडियो शेयर करके पहले विंग कमांडर ने क्या बताया था?
विंग कमांडर बोस का बीते दिन यानी 21 अप्रैल को वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह घायल अवस्था में दिख रहे थे। सिर से गर्दन तक उनका खून बह रहा था। इस दौरान उन्होंने वीडियो में बताया कि उनके ऊपर एक स्थानीय कन्नड़ युवक ने हमला किया। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में एक बाइक सवार युवक ने उनकी गाड़ी के सामने बाइक लगाकर रोक दी और कन्नड़ में गाली-गलौज शुरू दी। इसके बाद युवक ने चाबी से उनके सिर पर वार किया, फिर पत्थर फेंका, जो उनके सिर पर लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके अलावा विंग कमांडर ने बताया कि घटना के दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की, जबकि लोग युवक का साथ दे रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!