UP Liquor Price 2024: यूपी में कितनी शराब की कीमत, यहां देखें पव्वा से लेकर व्हिस्की, रम की कीमतें

Uttar Pradesh Liquor Price: भले ही शराब कितनी भी महंगी क्यों न हो जाए, लेकिन इसके शौकीन शराब पीना नहीं छोड़ते। यूपी में हर साल शराब की खूब बिक्री होती है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 2 Oct 2024 5:13 AM GMT
UP Liquor Price 2024: यूपी में कितनी शराब की कीमत, यहां देखें पव्वा से लेकर व्हिस्की, रम की कीमतें
X

UP Liquor Price (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

UP Liquor Price List 2024: शराब के शौकीन दुनियाभर में हैं। सेहत के लिए खतरनाक होने के बावजूद भी लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं। 75 जिले वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी शराब (Liquor Lover In UP) के खूब शौकीन हैं। बहुत से लोग हर रोज अल्कोहल (Alcohol) का सेवन करते हैं। भले ही शराब कितनी भी महंगी क्यों न हो। क्या आप जानते हैं यूपी में शराब की सेल भी खूब है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में शराब की सेल से लगभग 47,600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। राज्य में मौजूदा समय में दिल्ली की तुलना में अधिक शराब ब्रांड (Liquor Brands In UP) भी उपलब्ध हैं। आज हम आपको यूपी में शराब की कीमत (UP Mein Sharab Ki Kimat) के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए डालते हैं लिस्ट पर एक नजर।

उत्तर प्रदेश में शराब की कीमत (Uttar Pradesh Liquor Price List 2024 In Hindi)

बता दें उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल 2024 से नया वित्त वर्ष शुरू होने के बाद देश में शराब और बीयर की कीमतों में इजाफा हुआ था। नई आबकारी नीति के अनुसार, देश में शराब की लाइसेंस फीस 10 फीसदी बढ़ा दी गई है, जबकि एक्साइज रेट भी बढ़ गया है। इसलिए शराब के रेटों में उछाल आया है। इससे पहले शराब की कीमतों में जून 2022 में इजाफा किया गया था।

नए रेट के मुताबिक, यूपी में देसी शराब का पव्वा 5 रुपये महंगा हो गया। जिसके बाद यह 65 की बजाय 70 रुपये में बिक रहा है। वहीं, दूसरे तरह के पव्वे की कीमत 75 से बढ़कर 90 रुपये हो गई है। जबकि अंग्रेजी शराब का क्वार्टर 15 से 25 रुपये महंगा किया गया था। हॉफ और फुल बोतल के दाम भी बढ़ाए गए हैं। बीयर के कैन के रेट में 10 रुपये और बोतल के दामों में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

व्हिस्की की कीमत यूपी में (Whiskey Price In UP)

राज्य में कई तरह के शराब ब्रांड उपलब्ध हैं। व्हिस्की ब्रांड की बात करें तो Bagpier Superior Whisky, सिग्नेचर प्रीमियर ग्रेन व्हिस्की, सिग्नेचर रेयर एज्ड व्हिस्की, मैकडॉवेल्स नंबर 1 डाइट मेट प्रीमियम ग्रेन रिजर्व शिस्की, मैकडॉवेल्स नंबर 1 सिलेक्ट व्हिस्की, मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम लग्जरी व्हिस्की, पासपोर्ट स्कॉच व्हिस्की, सीग्राम्स ब्लेंडर्स प्राइड रेयर प्रीमियम व्हिस्की, सीग्राम्स इम्पीरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन व्हिस्की, सीग्राम्स रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की, सीग्राम्स ब्लेंडर्स प्राइड रिजर्व कलेक्शन, 100 पाइपर्स डीलक्स ब्लेंडेड स्कॉच, मैकडॉवेल्स ग्रीन लेबल द रिच ब्लेंड, रॉयल चैलेंज गोल्ड व्हिस्की, ब्लैक डॉग, ऑफिसर्स च्वाइस डीलक्स ब्रांड की व्हिस्की 4655 रुपये से शुरू होकर 70 रुपये तक बिकती है।

यूपी में रम की कीमत (Rum Price In UP)

वहीं, यूपी में रम ब्रांड मैकडॉवेल्स नंबर वन, Contessa मैच्योर XXX, राफेल्स मैच्योर्ड XXX, सिल्वर पेग XXX, IGL No. 1 XXX, कैप्टन मॉर्गन ओरिजिनल स्पाइस्ड रम, ओल्ड मोंक गोल्ड रिजर्व रम, ओल्ड मोंक व्हाइट रम, बकार्डी क्लासिक सुपीरियर, बकार्डी ब्लैक रम की कीमतें 800 से शुरू होकर 60 रुपये तक है।

उत्तर प्रदेश में वोदका की कीमतें (Vodka Prices In Uttar Pradesh)

यूपी में वोदका की सीग्राम्स फ्यूल, व्हाइट मिसचीफ अल्ट्रा प्योर वोदका, मैजिक मोमेंट्स प्रीमियम वोदका, एम2 मैजिक मोमेंट्स रीमिक्स स्मूथ फ्लेवर्ड वोदका, राफेल ग्रेन वोदका, सिल्वर पेग वोदका, स्मिनऑफ ट्रिपल डिस्टिल्ड वोदका, एरिस्टऑफ ट्रिपल डिस्टिल्ड प्रीमियम ब्रांड उपलब्ध हैं। जिनकी कीमतें 900 से लेकर 70 रुपये तक है।

यूपी में बीयर की कीमत (Beer Prices In UP In Rupees)

उत्तर प्रदेश में कार्ल्सबर्ग स्मूथ सुपर प्रीमियम बीयर, कार्ल्सबर्ग एलिफेंट स्ट्रॉन्ग सुपर प्रीमियम, कार्ल्सबर्ग, टूबर्ग बियर, गोल्डन इगल, Meakins 10000 beer, वेव प्लेटिनम, किंगफिशर, Cox 10000 बीयर, माउंट्स 6000, बैड मंकी, फॉस्टर गोल्ड जैसी बीयर ब्रांड बिकते हैं। इनकी कीमतें 190 से लेकर 70 रुपये है।

नोट- व्हिस्की, रम, वोदका, बीयर के ये रेट जनवरी, 2024 के हैं।

Shreya

Shreya

Next Story