TRENDING TAGS :
DD Cinema in Lucknow: लखनऊ में यहाँ खुल चुका है DD Cinema, जानिए कितने सस्ते हैं इसके टिकट्स
Antas DD Cinemas in Lucknow: लखनऊ में यहाँ आपको मिलेंगा बेहद कम दाम में टिकट्स जानिए कैसे करवा सकते हैं बुकिंग और क्या है यहाँ का पता।
Antas DD Cinemas in Lucknow: लखनऊ के गोमती नगर में डीडी सिनेमा खुल चुका है जी हां अनंत डीडी सिनेमा में आप अपनी पसंदीदा मूवी को एंजॉय कर सकते हैं वो भी बेहद के किफ़ायती दामों में। आइये जानते हैं क्या है इस थिएटर की खासियत और कितने कम दामों में मिल रहे हैं यहां पर टिकट।
लखनऊ में यहाँ खुल चुका है DD Cinema
लखनऊ के वरदान खंड गोमती नगर में अनंत डीडी सिनेमा खुल चुका है। जहां आपको मिलेगा काफी अच्छा एम्बियंस और कई सारी सुविधाएं भी। यहाँ आपको आरामदायक रेक्लाइनर मिलेंगें साथ ही साथ आप यहां आराम से बैठकर अपनी मूवी को एंजॉय कर सकते हैं साथ ही साथ यहां का खाना भी बेहद किफायती और अच्छी क्वालिटी का है।
यहां पर इंटर करते ही आपको बॉक्स ऑफिस का एक काउंटर नज़र आएगा। जहां से आप अपनी पसंदीदा मूवी की टिकट खरीद सकते हैं। वहीँ इस समय पुष्पा 2 की टिकटों की बिक्री के लिए भी आप यहाँ से टिकट बुक करवा सकते हैं। तो इसके लिए आप जल्द ही बुकिंग करवा लें क्योंकि इस समय पुष्पा 2 की टिकट्स की प्री-बुकिंग भी चल रही है। फिल्म की पॉपुलैरिटी के चलते इसकी डिमांड काफी ज्यादा है ऐसे में यहां पर जल्दी-जल्दी टिकट बुक हो रहीं हैं। ऐसे में आप भी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाइए और यहां पर बेहद के किफायती दामों में अपनी टिकट बुक करवा लीजिए। यहां पर आपको रीक्लिनर से लेकर के काफी आरामदायक कुर्सियां भी उपलब्ध होंगीं।
आपको बता दे की डीडी सिनेमा जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 7 के ठीक सामने एंटास मॉल में खुल गया है। जहां पर आप अपनी पसंदीदा मूवी को एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको शुक्रवार से रविवार तक फ़ूड वैराइटी में अनलिमिटेड रिफिलिंग का भी ऑप्शन मिलता है।
इतना ही नहीं यहां का वेटिंग एरिया भी कमाल का है। जहां पर रिलैक्स होकर के आप अपनी मूवी स्टार्ट होने का वेट कर सकते हैं। साथ ही साथ यहां पर सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने बच्चों के साथ भी आराम से मूवी एंजॉय कर सकते हैं क्योंकि यहां पर बच्चों के लिए प्ले जोन एरिया भी बनाया गया है।
आपको यहां का स्टाफ भी काफी हंबल मिलेगा जो आपके लिए आपकी मदद के लिए हर जगह मौजूद रहेगा। वहीँ आप यहाँ पर अपनी कोई प्राइवेट पार्टी या बर्थडे पार्टी की भी बुकिंग करवा सकते हैं।
यह थिएटर अभी कुछ दिन पहले खुला है इसलिए यहां के रेट भी आपको काफी रीजनेबल मिल जाएंगे तो आप देर मत कीजिए अपने दोस्तों या परिवार के साथ जल्द ही पहुंचे डीडी सिनेमा में और एंजॉय करिए यहां का फूड, लग्जरी चेयर्स और यहां का एंबिएंस साथ ही साथ अपनी मूवी को भी एंजॉय करिए बेहद कम दामों में।