×

Shoes Sale in U.P: उत्तर प्रदेश में लगी है जूते चप्पलों की महासेल, यहाँ मिलेगा आपको 50 रूपए में एक जोड़ी

Shoes Sale in U.P: उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जगह है जहाँ आपको सबसे सस्ते जूते मिल जायेंगें साथ ही यहाँ 50 रूपए से जूतों की जोड़ी की शुरुआत होगी।

Shweta Srivastava
Published on: 20 Nov 2024 8:31 AM IST
Shoes Sale in U.P
X

Shoes Sale in U.P (Image Credit-Social Media)

Shoes Sale in U.P: उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जूते और चप्पलों की दुकान है जहां पर आपको बेहद कम और किफायती दाम पर जूते और चप्पल मिल जाएंगे। जिनकी क्वालिटी भी अच्छी होगी और ये आपको बेहद सस्ते में मिलेंगे। आईए जानते हैं आखिर यूपी में कहां है ये दुकान।

उत्तर प्रदेश में लगी है जूते चप्पलों की महासेल

उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में आपको जूते और चप्पलों की ऐसी सेल मिलेगी जहाँ आप कई-कई जोड़ी जूते और चप्पल ले सकते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में एक ऐसी दुकान है जहां पर आपको जूते और चप्पलों पर ऐसी सेल मिलेगी जहां पर आपको ₹50 से लेकर 100 ,200 और ₹300 तक में मनचाही चप्पल और जूते मिल जाएंगे। इस दुकान में आपको सेल मिलेगी और साथ ही साथ आपको कई तरह की वैराइटी भी मिल जायेंगीं ।

यहां आपको हील वाली चप्पल, बिना हील वाली चप्पल, जूती, स्लीपर समेत अनेक को वैरायटी मिल जाएगी। जो आपको बेहद पसंद आने वाली है यहां पर लड़कियों के लिए जहाँ ढेरों वैरायटी है वहीँ पुरुषों के लिए फॉर्मल और नॉन फॉर्मल दोनों तरह के जूते आपको यहां मिल जाएंगे। यहां पर आपको ढेरों वैरायटी मिलेगी जिसमें से आपको एक दो या फिर तीन जोड़ियां भी पसंद आ सकती हैं या आप पार्टी वियर शूज और साथ ही साथ डेली वियर शूज को भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यहाँ मिलने वाली चप्पलें बहुत ज्यादा टिकाऊ तो नहीं होती है लेकिन अगर आप इन्हें अच्छे से इस्तेमाल करें तो यह सालों तक चल सकती हैं।

यहां पर आपको बच्चों से लेकर महिलाओं तक के नंबर के जूते चप्पल मिल जाएंगे। खास बात ये है कि इन चप्पलों को दुकानदार दिल्ली मुंबई वाली सेल के नाम से आवाज लगाकर बेचते हैं जिनको सुनकर महिलाएं काफी ज्यादा आकर्षित भी होती है।

बहराइच में जिस जगह यह से लगती है वहां हर साल यह सेल लगाई जाती है जिसकी जगह काफी प्रसिद्ध है। आइये जानते हैं कहां लगती है ये सेल और कहाँ है ये स्थान। इसका नाम है सैयद सलार मकसूद गाजी रहमतुल्लाहै की दरगाह।

यहां हर साल ये सेल लगती है और साथ ही साथ यहां पर लोग इस दरगाह में माथा भी टेकते हैं और अपनी दुआएं भी मांगते हैं साथ ही साथ खरीदारी भी करते हैं और वहीँ इस मेले में इस चप्पलों की सेल पर भारी भीड़ आपको दिखाई देगी क्योंकि इस वक्त दुकानों पर एक दो लोग नहीं बल्कि सैकड़ो की भीड़ मौजूद रहती है जो चप्पलों की खरीदारी करते आपको नजर आ जाएंगे तो ऐसे में आप भी इस सेल में जरूर पहुंचे और यहां से जूते चप्पलों की ढेरों वैरायटी खरीद सकते हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story