TRENDING TAGS :
Bareilly News: घर से लौट रही महिला के कान से छीनी बाली, चोर को लोगों ने पकड़ा
Bareilly News: घटना उस समय हुई जब उसकी बहन अकेली थी और रात का समय होने के कारण इलाका सुनसान था। स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण चोर को पकड़ने में सफलता मिल गई ।
Bareilly News (photo: social media )
Bareilly News: बरेली में बीती रात एक चोरी की घटना सामने आई है, जब एक युवती से सोने की बाली छीन कर भाग रहे चोर को उसके भाई ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक थाना किला क्षेत्र के पंजाबीपुरा गुलाब नगर में सिकंदर खान पुत्र मजहर खान ने थाना किला में तहरीर दी और बताया कि उसकी बहन कशिश गुरुवार की रात करीब बारह बजे अपने चाचा रईस आलम के घर से लौट रही थी, तभी पीछे से एक व्यक्ति ने उनके कानों में पहनी बाली नोच ली और भागने लगा। कशिश ने शोर मचाया जिसे सुनकर सिकंदर उनके पिता मजहर खान और पड़ोसी गुलफाम ने तुरंत चोर का पीछा किया। आरोपी को बशीर मियां की मजार के पास एक गली में दबोच लिया गया।
चोर को पकड़ने में सफलता
पड़के गए युवक की तलाशी ली गई, तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब में छीनी हुई सोने की बाली बरामद हुई। उसने अपना नाम सूरज बताया। सिकंदर और परिजनों ने सूरज को पकड़कर थाना किला ले गए जहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। सिकंदर ने बताया कि घटना उस समय हुई जब उसकी बहन अकेली थी और रात का समय होने के कारण इलाका सुनसान था। स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण चोर को पकड़ने में सफलता मिल गई ।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल
थाना किला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी सूरज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही ह। पुलिस यह भी जांच कर रही है क्या सूरज पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है या नहीं । इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। वहां रहने वाले लोगों ने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाए इस घटना ने एक बार फिर शहर में रात के समय महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge