UP News: कोरोना को लेकर बड़ी खबर ! यूपी में एडवाइजरी जारी, अब जीनोम सीक्वेंसिंग और मॉक ड्रिल होगा अनिवार्य, क्या हैं निर्देश

Corona advisory in UP: लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान, केजीएमयू और एसजीपीजीआई समेत प्रदेश के सभी बड़े चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों को भी निर्देश दिए गए हैं।

Virat Sharma
Published on: 10 Jun 2025 9:32 PM IST (Updated on: 10 Jun 2025 9:35 PM IST)
Corona Virus News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Corona News: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। मंगलवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलों को विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए कोरोना की जांच, इलाज और बचाव के इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी, सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी स्तरों पर कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम तत्काल उठाए जाएं।

बड़े चिकित्सा संस्थानों को मिली विशेष जिम्मेदारी

लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान, केजीएमयू और एसजीपीजीआई समेत प्रदेश के सभी बड़े चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों को भी निर्देश दिए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिनकी RT-PCR जांच में CT वैल्यू 25 से कम है, उनके सैंपल की अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके लिए नमूने KGMU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को भेजे जाएंगे।

अस्पतालों में कोरोना इलाज की पूरी तैयारी के निर्देश

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिला और ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाएं, PPE किट, जांच सुविधाएं, आइसोलेशन बेड्स, मेडिकल ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, ऑक्सीजन प्लांट की वर्किंग की जांच के लिए मॉक ड्रिल कराने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की कमी समय रहते दूर की जा सके।

SARI और ILI मरीजों पर विशेष निगरानी

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (SARI) के सभी मरीजों और इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) के कम से कम 5% मरीजों की कोविड-19 जांच की जाए। ILI और SARI मरीजों की निगरानी की जिम्मेदारी जनपदीय सर्विलांस यूनिट को दी गई है।

डिजिटल निगरानी और जनजागरूकता पर भी ज़ोर

कोविड-19 से जुड़ा सारा डेटा नियमित रूप से यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (UDSP) पर अपलोड किया जाएगा। संक्रमण दर ज्यादा होने वाले जिलों में मास्क पहनना, हाथों की सफाई और खांसी-छींक के शिष्टाचार को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आम लोगों को भी इन सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने को कहा गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story