TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahar News: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, गौवंश की मौत, साइकिल चालक को झटका, स्कूल कैब बची

Bulandshahar News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी के मुख्य बाजार में बारिश में बिजली के खंभे में करंट उतर आया। जिससे एक आवारा गौवंश की करंट से मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार युवक को करंट का तगड़ा झटका लगा, जो बारिश के पानी में दूर जा गिरा।

Sandeep Tayal
Published on: 4 Aug 2023 4:52 PM IST
Bulandshahar News: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, गौवंश की मौत, साइकिल चालक को झटका, स्कूल कैब बची
X
negligence of Electricity Department Led to Death of Cow, Bulandshahar

Bulandshahar News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी के मुख्य बाजार में बारिश में बिजली के खंभे में करंट उतर आया। जिससे एक आवारा गौवंश की करंट से मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार युवक को करंट का तगड़ा झटका लगा, जो बारिश के पानी में दूर जा गिरा।

स्कूल कैब हादसे का शिकार होने से बची

इस घटना में आवारा गौवंश के पीछे आ रही छात्र-छात्राओं से भरी स्कूल कैब चालक की सतर्कता से हादसे का शिकार होने से बच गई। करंट हादसे की पूरी घटना एक व्यापारी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बारिश में करंट उतरने से हुए हादसे को लेकर व्यापारियों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। हालांकि, बारिश को लेकर जिला प्रशासन पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है। वर्षा ऋतु के दौरान बारिश से करंट उतरने से आए दिन हादसे हो रहे है।

बारिश में जलमग्न हो जाती है बाजार की सड़क

लापरवाही का ये मामला जनपद बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी का है। जहां शुक्रवार को मेन बाजार में बारिश के चलते पानी भर गया था। शुक्रवार की सुबह एक आवारा गौवंश बिजली के खंभे से टच हो गया और करंट लगने से आवारा गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वहां से गुजर रहे एक साइकिल सवार युवक को भी बिजली के करंट का ऐसा झटका लगा कि वह सड़क पर भारी बारिश के पानी में जा गिरा, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने युवक को जैसे तैसे बचा लिया। व्यापारियों की मानें तो बारिश के दिनों में मेन बाजार में जलभराव हो जाता है और लोगों का आवागमन रहता है। ऐसे में बिजली के खंभों से टच होने और करंट उतरने से बड़े हादसे की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। व्यापारियों ने विद्युत विभाग और जिला प्रशासन से जर्जर बिजली की तारों और बिजली के खंभों से करंट न उतरने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।

एसडीओ ने दी ये जानकारी

गुलावठी के एसडीओ राधा रमण ने बताया कि बारिश में बिजली के खंभे से आवारा गौवंश टच हुआ और बिजली का खंभा हिलने से करंट उतर आया, एसडीओ ने लोगों से बारिश के दिनों में बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है। बरसात के दिनों में बिजली के करंट से हो रहे हादसों को लेकर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पहले ही एडवाइजरी जारी की गई थी। जारी एडवाइजरी में लोगों से बिजली के खंभों को टच न करने, बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मरों और एलटी लाइन से दूर रहने, जर्जर मकानों में न रहने आदि की अपील की गई थी।

Sandeep Tayal

Sandeep Tayal

Next Story