Lucknow News: भारत के पहले निजी अंतरिक्ष मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला के लिए हवन ! उमड़ा भावनाओं का सैलाब, शिक्षक हुए भावुक

Pilot Shubhanshu Shukla: लखनऊ में जन्मे और सीएमएस अलीगंज प्रथम कैंपस से नर्सरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को पहले इसरो के गगनयान मिशन के लिए भी चयनित किया गया था।

Virat Sharma
Published on: 10 Jun 2025 7:53 PM IST (Updated on: 10 Jun 2025 7:53 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Pilot Shubhanshu Shukla: जब भारत का एक सपूत अंतरिक्ष में देश का परचम लहराने की तैयारी कर रहा है, उसी समय लखनऊ स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम कैंपस में मंगलवार को बड़े मंगल के पावन अवसर पर एक विशेष हवन का आयोजन किया गया। यह हवन सीएमएस के पूर्व छात्र और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मंगलमयी अंतरिक्ष यात्रा की सफलता के लिए संपन्न हुआ। शुभांशु अब 11 जून को नासा और एक्सिओम स्पेस के संयुक्त मिशन AX-4 (Axiom-4) में अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे।

हवन में उमड़ा भावनाओं का सैलाब, परिजनों ने मांगे आशीर्वाद

यह आयोजन उसी स्कूल में हुआ, जहाँ शुभांशु ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की थी और पहली उड़ान के सपने देखे थे। कार्यक्रम में शुभांशु के परिजनों, स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। वेद मंत्रों के बीच अग्नि में आहुतियाँ अर्पित की गईं और सभी ने एक स्वर में शुभांशु की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके पिता शंभू दयाल शुक्ल ने भावुक होकर कहा कि शुभांशु सीएमएस का ही बेटा है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वे उसके सफल मिशन के लिए प्रार्थना करें।

बहन ने जताया गर्व, सीएमएस को बताया प्रेरणा का केंद्र

शुभांशु की बड़ी बहन निधि मिश्रा ने कहा कि इस विद्यालय ने मेरे भाई के सपनों को उड़ान दी। आज जब वह अंतरिक्ष में देश का नाम रोशन करने जा रहा है, तो हमारे आशीर्वाद और प्रार्थनाएं इसी धरती से उसके साथ जा रही हैं।

स्कूल प्रबंधन की अगुवाई में हुआ वैदिक अनुष्ठान

हवन अनुष्ठान का संचालन सीएमएस प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन और प्रेसीडेंट डा. रोजर किंगडन की देखरेख में विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने किया। ज्योति कश्यप ने कहा कि सभी सीएमएस परिवार, चाहे देश में हो या विदेश में, शुभांशु की सफलता के लिए एकजुट होकर प्रार्थना कर रहा है। वह केवल सीएमएस ही नहीं, पूरे भारत का गौरव है।

भारत के अंतरिक्ष इतिहास में लिखी जाएगी नई इबारत

लखनऊ में जन्मे और सीएमएस अलीगंज प्रथम कैंपस से नर्सरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को पहले इसरो के गगनयान मिशन के लिए भी चयनित किया गया था। अब वे अमेरिका स्थित एक्सिओम स्पेस और नासा के AX-4 मिशन में पायलट की भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस मिशन में उनके साथ नासा की वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री डा. पेगी व्हिटसन (मिशन कमांडर) और पोलैंड व हंगरी के वैज्ञानिक भी शामिल होंगे। मिशन 14 दिनों तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर चलेगा।

11 जून को होगा ऐतिहासिक प्रक्षेपण, मंगलदिवस से जुड़ी खास बात

हालांकि इस मिशन का प्रक्षेपण पहले 10 जून को प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी कारणों से अब इसे 11 जून को तय किया गया है। विद्यालय के एक शिक्षक ने भावुक स्वर में कहा कि शायद नियति चाहती थी कि शुभांशु का प्रक्षेपण मंगलदिवस की प्रार्थनाओं के बाद हो। जैसे ही हवन की अग्नि आकाश की ओर उठी, सभी की एक ही कामना थी भारत का यह बेटा अंतरिक्ष से विजयी होकर लौटे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story