TRENDING TAGS :
Kasganj News: 11 वे योग दिवस पर जनप्रतिनिधि डीएम एसपी के साथ अधिकारियों ने किया योग
Kasganj News: देश के प्रधानमंत्री वं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज कासगंज जनपद में 11 वाॅ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को नवीन पुलिस लाइन कासगंज में मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत की मौजूदगी में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
Kasganj News: देश के प्रधानमंत्री वं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज कासगंज जनपद में 11 वाॅ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को नवीन पुलिस लाइन कासगंज में मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत की मौजूदगी में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
योग दिवस पर एमएलसी रजनीकांत ने कहा कि योग शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक शांति और संपूर्ण कल्याण के लिए भी आवश्यक है। योग से हम जीवन में संतुलन और समृद्धि प्राप्त कर सकते है। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रतिदिन योग करनेकी प्रेरणा दीऔर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। योग दिवस के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र, शिक्षकऔर विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुये ।
सभी ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया और योग के महत्व को समझा विशेष रूप से दिव्यांगजन और पिछड़े वर्ग के लोगो की भागीदारी को प्रोत्साहित किया गयाताकिसमाज के हर वर्ग को योग कालाभ मिलसके। योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देनहै।योगसेहमें मानसिक शांति, आत्म विश्वास, मनोबल, संयम, और सहन शक्ति मिलती है। शारीरिक जटिलताओं से मुक्ति पाने के लिये समुचित जानकारी करके प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के योगासन करना एक बेहतरीन उपचार है। कार्यक्रम में कासगंज विधायक देवेन्द्र राजपूत, निवर्तमान भाजपा भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी, सीएमओ राजीव अग्रवाल, जेसी चतुर्वेदी, सीओ कासगंज, सीओ सहावर जिला खाद्य सुरक्षा एवंऔषधि प्रशासन अधिकारी, समस्त अधिकारियों कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं सहित आमजन ने हजारों की संख्या में नवीन पुलिस लाईन में एक साथ योगाभ्यास किया तथा जनसामान्य को प्रतिदिन योगा करके स्वस्थ और निःरोग रहने का सन्देश दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!