×

Lucknow News: इंदिरा नहर से मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की बात कहकर किया प्रदर्शन, लखनऊ पुलिस पर जबरन शव जलाने का लगाया आरोप

Lucknow News: सोमवार को युवक अपने दोस्तों मस साथ नदी में नहाने गया था, जो कि डूब गया। मंगलवार को शव मिलने के बाद परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाकर शंकर चौराहे पर जाम लगा दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 Jun 2025 7:41 PM IST
Lucknow News
X

body of a youth was found in Indira Canal family protested saying it was murder

Lucknow News: लखनऊ में मंगलवार की सुबह 14 वर्षीय जीतू यादव नाम के युवक का शव इंदिरा नहर डैम से बरामद हुआ। बताया जाता है कि बीते सोमवार को युवक अपने दोस्तों मस साथ नदी में नहाने गया था, जो कि डूब गया। मंगलवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने युवक की हत्या करने के साथ साथ पुलिस द्वारा जबरन शव जलाने का आरोप लगाकर मंगलवार शाम शंकर चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया।

परिजनों ने युवक के दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

ग्वारी गांव का रहने वाले मृतक जीतू यादव की बहन कशिश यादव ने कहा कि उसके भाई की हत्या करने के बाद उसको नहर में फेंका गया है। बहन का कहना है कि उसके भाई जीतू के गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को जीतू अपने दोस्त आर्यन व शिवम के साथ घूमने गया था। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसके माता पिता जानकारी लेने के लिए आर्यन के घर गए, जहां आर्यन के माता पिता ने जीतू के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसी बीच मंगलवार की सुबह पुलिस ने जीतू का शव इंदिरा नहर डैम के पास मिलने की जानकारी दी।

आरोप- पुलिस ने डूबने से मौत होने की दी जानकारी लेकिन रेत में धंसा था शव

मृतक की बहन का कहना है कि पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद परिवार इंदिरा डैम के पास पहुंचा। मौके पर पुलिस ने बताया कि जीतू की नदी में डूबने की वजह से मौत हुई है जबकि घटनास्थल पर जीतू का शव रेत में धंसा हुआ मिला था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक की बहन ने कहा कि पुलिस मौके से जीतू के शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इसके बाद शव को घर लाया गया लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद घर आए शव को देखने भी नहीं दिया और जबरन पिपरा घाट पर ले जाकर सबका अंतिम संस्कार कर दिया।

परिजन बोले- पुलिस हिरासत से छोड़े गए आरोपी

परिजनों का कहना है कि जीतू की उसके दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी है। पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में लिया था लेकिन बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। वहीं, ACP गोमतीनगर का कहना है कि जीतू व उसके अन्य साथी बीते सोमवार को इंदिरा नहर डैम के पीछे नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान जीतू डूब गया। डर की वजह से जीतू के साथियों ने इस बात की जानकारी न पुलिस को दी और न ही परिजनों को। देर रात इन बात की जानकारी मिलते ही रात से ही सर्च अभियान चलाया गया। अंधेरा होने की वजह से जीतू का रात में कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, दोबारा से जब सर्चिंग हुई तो जीतू का शव मिला।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story