TRENDING TAGS :
अंतिम बड़े मंगलवार को हुआ बाबा का लंगोट श्रृंगार, चढ़ाया गया 91 किलो का लड्डू
मंगवार को सुबह से ही हनुमानी जी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं छप्पन मेल का मीठा, छोला चावल, कढ़ी चावल, राजमा चावल, पकौड़ा और तहरी का भोग लगाकर पूरे दिन वितरित किया गया । गर्मी को देखते हुए भक्तों के लिए प्रत्येक कोने में कूलर की व्यवस्था के साथ साथ ठंडे केवड़े का जल व शरबत का भी वितरण हुआ ।
Lucknow news: ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार को लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में हनुमान जी का विशेष संकटमोचन स्वरूप का लंगोट श्रृंगार किया गया। इस अवसर में लेटे हुए हनुमान जी को रेडियो सिटी 91.1 FM के द्वारा 91 किलो का लड्डू का भोग लगाया। इस मौके उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं समाज कल्याण के राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंद जी उपस्थित रहें।
छप्पन भोग मीठा का लगा भोग
मंगवार को सुबह से ही हनुमानी जी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं छप्पन मेल का मीठा, छोला चावल, कढ़ी चावल, राजमा चावल, पकौड़ा और तहरी का भोग लगाकर पूरे दिन वितरित किया गया । गर्मी को देखते हुए भक्तों के लिए प्रत्येक कोने में कूलर की व्यवस्था के साथ साथ ठंडे केवड़े का जल व शरबत का भी वितरण हुआ ।
गुरु वंदना का हुआ आयोजन
मंदिर में अंतिम मंगल में भक्ति राग सेवा त्रिसामा आर्ट्स के तत्वाधान में प्रारंभ हुई जो की प्रत्येक रविवार भातखण्डे विश्विद्यालय के संगीत के छात्रों के द्वारा हनुमान जी को समर्पित की जाएगी। इस मौके पर को राह सेवा में अभिषेक शर्मा,कशिश भारद्वाज जिन्होंने राग भूपाली में गुरु वंदना और नाम संकीर्तन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही आदर्श वर्मा ने सहारा हमारा कौन बनेगा, गुरुदेव कृपा करना भजन गाकर भक्तों का मन मोहित कर लिया। वहीं टेबल पर पवन कुमार जी ने संगत दी ।
भव्य महाआरती का हुआ आयोजन
आयोजक ने बताया कि रात्रि को हनुमान जी की भव्य महाआरती मुख्य सेवादास डॉ विवेक तांगड़ी ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के सेवादार डॉ पंकज सिंह भदोरिया ,रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, लवलीन खोसला, अखिलेश कुमार, जगदीश श्रीवास्तव , अलकेश सोती ,राहुल मल्होत्रा सुरेंद्र ,अजय मेहरोत्रा, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहें ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge