TRENDING TAGS :
Meerut News: भीषण गर्मी में नमो भारत बना मेरठ वालों की 'ठंडी सवारी', सफर ऐसा कि बाहर की लू का पता ही नहीं चलता!
Meerut News : इस भीषण गर्मी में अगर कुछ राहत दे रहा है, तो वो है नमो भारत का सुपर-कूल एसी सिस्टम। हर कोच में लगे दो-दो एसी यूनिट मिलकर ऐसा तापमान बनाए रखते हैं कि बाहर की लू, पसीना और गर्मी—सब कुछ ट्रेन के बाहर ही छूट जाता है।
Meerut News
Meerut News: दोपहर के एक बजे, सूरज आग उगल रहा था। पारा 45 डिग्री के पार जा चुका था। लोग सड़क पर निकलने से बच रहे थे। ऐसे में मेरठ साउथ स्टेशन से दिल्ली की ओर रवाना हो रही नमो भारत ट्रेन में बैठते ही मानो किसी ठंडी वादियों की सैर शुरू हो गई हो।
हाईटेक ट्रेन, हाईक्लास ठंडक
इस भीषण गर्मी में अगर कुछ राहत दे रहा है, तो वो है नमो भारत का सुपर-कूल एसी सिस्टम। हर कोच में लगे दो-दो एसी यूनिट मिलकर ऐसा तापमान बनाए रखते हैं कि बाहर की लू, पसीना और गर्मी—सब कुछ ट्रेन के बाहर ही छूट जाता है। यात्री भी मानते हैं कि "ये सफर तो गर्मी में राहत की सबसे बड़ी सौगात है।"
सिर्फ वही दरवाज़ा खुलेगा जिससे उतरना हो
ट्रेन की सिलेक्टिव डोर ओपनिंग तकनीक भी कमाल की है। हर स्टेशन पर सारे दरवाज़े नहीं खुलते, बल्कि यात्रियों को खुद पुश बटन दबाकर दरवाज़ा खोलना होता है। इसका फायदा? ट्रेन की ठंडी हवा बाहर नहीं जाती, और एसी पर लोड भी कम पड़ता है। यानी सफर ठंडा, बिजली खर्चा भी मंदा!
देश में पहली बार इस्तेमाल हो रही ये तकनीक
रेलवे के जानकार बताते हैं कि भारत में यह तकनीक पहली बार नमो भारत ट्रेन में लगाई गई है। इससे हर स्टेशन पर एसी कोच को दोबारा ठंडा करने की जरूरत नहीं पड़ती। गर्मी के मौसम में यह तकनीक एक गेमचेंजर बनकर सामने आई है।
स्टेशन भी खुले-हवादार, इंतजार भी आरामदायक
नमो भारत के स्टेशन भी इस गर्मी में यात्रियों का ख्याल रखते हैं। खुले और वेंटिलेटेड प्लेटफॉर्म, बड़े-बड़े पंखे और मुफ्त शुद्ध पेयजल की सुविधा यात्रियों को गर्मी से राहत देती है। खास बात ये कि प्रिमियम लाउंज में तो ठंडक का मजा किसी एसी हॉल से कम नहीं!
हर उम्र के मुसाफिरों के लिए वरदान
चाहे कॉलेज जाने वाले युवा हों, नौकरीपेशा लोग, महिलाएं या फिर बुजुर्ग—हर कोई इस ट्रेन की तारीफ करते नहीं थक रहा। मेरठ की 68 साल की सरोज शर्मा कहती हैं, “बेटा, अब तो गर्मी में दिल्ली जाना भी आसान हो गया। वरना पहले तो बसों में जान ही निकल जाती थी।”
फिलहाल 11 स्टेशन, जल्द पूरा कॉरिडोर तैयार
अभी नमो भारत सेवा न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के रूट पर उपलब्ध है। इस रूट पर कुल 11 स्टेशन हैं, जिनमें मोदी नगर, मुरादनगर, साहिबाबाद और गाजियाबाद भी शामिल हैं। पूरा दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर इसी साल चालू होने वाला है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!