TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्विगी डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार, अवैध हथियारों की सप्लाई में था शामिल
Muzaffarnagar News: पुलिस गिरफ्त में आए इस शातिर हथियार सप्लायर सुधांशु ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह हरियाणा के करनाल जनपद में स्विगी डिलीवर बॉय का नाम मात्र के लिए काम किया करता था ।
संजय कुमार वर्मा एसएसपी मुजफ्फरनगर (photo: social media )
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाला एक ऐसा डिलीवर बाय गिरफ्तार किया है जो स्विगी में डिलीवर बॉय की नौकरी करते हुए अवैध हथियारों को सप्लाई करने का काम किया करता था। जिसके पास से पुलिस ने 10 अवैध तमंचे कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
दरसअल मुजफ्फरनगर जनपद की रामराज पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक अवैध हथियार सप्लायर देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने जमालपुर नहर पुलिया पर जब चेकिंग अभियान चलाया तो एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन हड़बड़ाहट में बाइक स्लिप होने पर ये युवक गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने जब इसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से 10 अवैध इंडियन मेड तमंचे और कुछ कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
स्विगी डिलीवर बॉय का नाम मात्र के लिए काम था
पुलिस गिरफ्त में आए इस शातिर हथियार सप्लायर सुधांशु ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह हरियाणा के करनाल जनपद में स्विगी डिलीवर बॉय का नाम मात्र के लिए काम किया करता था, लेकिन वह इसकी आड़ में कंट्री मेड हथियारों को सप्लाई किया करता था। जानकारी के मुताबिक ये शातिर हथियार सप्लायर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध हथियारों की सप्लाई किया करता था।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक शातिर हथियार सप्लायर युवक को गिरफ्तार किया है, जो स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम सुधांशु है, जिसकी उम्र लगभग 22-23 वर्ष है। पुलिस ने उसके पास से 10 तमंचे, 315 बोर के कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में सुधांशु ने बताया कि वह हरियाणा के करनाल में स्विगी में काम करता था और अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। उसने बताया कि उसका एक बड़ा सप्लायर है, जो देशी हथियारों का बड़ा सप्लायर है। सुधांशु के खिलाफ पहले से ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब पुलिस सुधांशु के सप्लायर और अन्य शामिल लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी दिल्ली, हरियाणा और मेरठ में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। इसके अलावा, तीन-चार अन्य लोग भी इस धंधे में शामिल हैं, जिन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार कहां बनाए जा रहे हैं और कैसे सप्लाई किए जा रहे हैं। कंट्री मेड गन का दुरुपयोग अक्सर लूट, हत्या और अन्य आपराधिक घटनाओं में होता है। इस मामले में साइबर पुलिस और एसओजी सर्विलांस की टीम ने रामराज थाने के साथ मिलकर सफलता प्राप्त की है। टीम ने आरोपी को 10 तमंचे, 5 कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge