×

Raja Raghuvanshi Murder Case: चौथा आरोपी गिरफ्तार, सोनम से पूछताछ जारी, गाजीपुर पहुंच रही मेघालय पुलिस

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चौथा आरोपी आनंद कुर्मी गिरफ्तार। मास्टरमाइंड मानी जा रही सोनम रघुवंशी से पूछताछ जारी। गाजीपुर में मिले सुराग और सीसीटीवी फुटेज से केस की गुत्थी सुलझने की उम्मीद।

Harsh Sharma
Published on: 9 Jun 2025 3:25 PM IST (Updated on: 9 Jun 2025 3:44 PM IST)
Raja Raghuvanshi Murder Case
X

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। इस केस से जुड़े चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के सागर जिले के बसरारी गांव से पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आनंद की लोकेशन का पता चला, उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं

इससे पहले इंदौर और उसके आसपास के इलाकों से तीन आरोपियों, राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर और मेघालय पुलिस ने रविवार और सोमवार की रात मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और इन तीनों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि इनमें से दो को इंदौर शहर से और एक को शहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मेघालय पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, और आगे की कार्रवाई पूछताछ के बाद तय की जाएगी।

गाजीपुर में गिरफ्तार हुई सोनम रघुवंशी ने अब तक पुलिस की पूछताछ में कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है। उसे राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड माना जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी तक इन दावों की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन कुछ सूत्रों के हवाले से कई बातें सामने आ रही हैं। इस बीच मेघालय पुलिस का गाजीपुर आने का रूट भी सामने आ गया है। शिलांग से पुलिस पहले काशी पहुंचेगी और फिर गाजीपुर आएगी। मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करेगी।

गाजीपुर पहुंच रही है मेघालय पुलिस

सोनम रघुवंशी पुलिस को बता रही है कि उसका अपहरण किया गया था और अपहरण करने वाले ही उसे गाजीपुर छोड़कर चले गए। वहीं, राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में जुटी मेघालय पुलिस अब गाजीपुर के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस पहले वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी और वहां से गाजीपुर के लिए निकलेगी।इस बीच जानकारी मिली है कि गाजीपुर में जिस ढाबे से सोनम मिली थी, उस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनम को काशी ढाबे तक कौन छोड़कर गया था और वह वहां तक कैसे पहुंची। यह जांच केस की तह तक पहुंचने में अहम साबित हो सकती है।

सोनम से लगातार हो रही है पूछताछ

रविवार देर रात सोनम रघुवंशी गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे से मिली। वह काशी ढाबे पर पहुंची और वहां के मालिक साहिल यादव से फोन लेकर अपने परिवार को कॉल किया। उसने बताया कि वह गाजीपुर में फंसी हुई है। इसके बाद सोनम के भाई ने साहिल को फोन कर कहा कि वह तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे। अब पुलिस सोनम से पूछताछ कर रही है, लेकिन वह एक अलग ही कहानी बता रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story