×

Shravasti News: पेड़ काटे जाने को लेकर नगर वासियों ने किया धरना प्रदर्शन, FIR दर्ज कराने को लेकर दिया ज्ञापन

Shravasti News : बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया कसौधन की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने नगर में नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध जुलूस निकालकर प्रदर्धन किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 21 May 2025 10:22 PM IST
protest against cutting trees
X

पेड़ काटे जाने को लेकर नगर वासियों ने किया धरना प्रदर्शन  (photo: social media )

Shravasti News: श्रावस्ती में आदर्श नगर पंचायत इकौना की भूमि पर लगे पेड़ों को काटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दर्जनों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम ओम प्रकाश को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। इकौना नगर पंचायत के मोहल्ला गौतमनगर में स्थित अन्त्येष्टि स्थल मुक्तिधाम परिसर में 600 से अधिक सात से आठ वर्ष पुराने शीशम व सागौन के पेड़ लगे थे। जिसे चोरी छिपे काटकर गायब कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया कसौधन की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने नगर में नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध जुलूस निकालकर प्रदर्धन किया।

साथ नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यकारी अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की व सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन इकौना एसडीएम ओम प्रकाश को सौंपा। कन्हैया कसौधन ने कहा कि मुक्तिधाम में शीशम व सागौन के पेड़ नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर प्रशासन की मिली भगत से काटकर बेंच दिया गया। मामले की जांच करते हुए संबंधित दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। लोगों ने कहा कि नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध मुकद्मा दर्ज नहीं हुआ तो बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर सभासद जय प्रकाश सोनी, हरिओम सोनी, अजय सोनी, गोले महराज, अरुण कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, सत्यम गुप्ता, मालिक राम, अंकुर, अभय, दीनानाथ, राजेश कुमार, मनोज कुमार, शिवम समेत भारी संख्य में लोग मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story