Honda Activa 125 Price: होंडा ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च की Activa 125,जानें Review

Honda Activa 125 Launch Price: हाल ही में होंडा ने अपने तगड़े फीचर्स वाले मॉडल एक्टिवा 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-26 07:57 IST

Honda Activa 125 Launch Price: हाल ही में होंडा ने अपने तगड़े फीचर्स वाले मॉडल एक्टिवा 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। Honda Activa 125 को नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च किए गया है। नए Honda Activa 125 में नई TFT स्क्रीन के साथ एडवांस फीचर्स मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honda Activa 125 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Honda Activa 125 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Honda Activa 125 Features, Specifications, Price And Review):

होंडा ने Activa 125 को नए अपडेट्स और दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो DLX (बेस वेरिएंट) और H-Smart (टॉप वेरिएंट) है। भारतीय बाजार में Honda Activa 125 का मुकाबला TVS Jupiter 125 और Suzuki Access 125 से होगा। 

2025 Honda Activa 125 में नया हेडलाइट और पहले से ज्यादा इस गाड़ी को अट्रैक्टिव बनाता है। Honda Activa 125 में नई 4.2 इंच की TFT स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इस गाजी को हैंडलबार पर लगे जॉयस्टिक से कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्क्रीन में ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है, जिसे Honda RoadSync Duo ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।


Honda RoadSync Duo ऐप के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट्स, और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है। Honda RoadSync Duo ऐप स्क्रीन में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज समेत और भी कई जानकारी फीचर्स मिलते हैं। 

Honda Activa 125 में कीलेस इग्निशन, साइड-स्टैंड कट ऑफ और USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Honda Activa 125 में टेलीस्कोपिक फोर्क और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन के अलावा फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है। Honda Activa 125 का ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर है।

Honda Activa 125 की कीमत की बात करें तो इसके एक्स-शोरूम की कीमत 94422 रुपए से लेकर 97146 रुपए है।  

Tags:    

Similar News